रोब दिखाने लिए फेसबुक पर लहराया हथियार, मामला दर्ज जांच शुरू
रेवाड़ी: हथियार के साथ फोटो खिचवाकर सोशल मीडियां पर फोटो शेयर करने का आजकर ट्रेउ चला हुआ है। एक बार रेवाडी में पिस्तौल के साथ फेसबुक अकाउंट पर फोटो वायरल हुए है। जैसे की कसौला थाना पुलिस तक वीडियो पहुंची तो पुलिस ने तुरंत वीडियो की फोटोज के आधार पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दज कर लिया है।रेवाडी में मिली जली हुई डेड बोडी, मची सनसनी
हिस्ट्रीशीटर निकला वीडियो करने वाला– पुलिस ने जब फेस बुक से उसका रिकार्ड निकाल तो पुलिस चौक गई। वो 2 थानों का हिस्ट्रीशीटर निकला। उसके खिलाफ बावल और कसौला थाना में ही 9 संगीन मामले दर्ज है। जिनमें हत्या का प्रयास, मारपीट, फायरिंग, एक्साइज एक्ट जैसे मामले शामिल है। सज्जन रेवाड़ी के गांव रूध का रहने वाला है।1400 करोड की लागत से बनेगा एक्सप्रेसवे , हरियाणा व राजस्थान का सफर होगा आसान, जानिए किन शहरो को होगा फायदा
कई संगीन मामले दर्ज
सज्जन के खिलाफ 2018 से 2023 के बीच बावल और कसौला थाना में 9 संगीन मामले दर्ज हो चुके है। उसके फेसबुक अकाउंट पर हथियारों के साथ अन्य फोटो भी है।
मामला दर्ज जांच शुरू: कसौला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सज्जन उर्फ हांडा ने सज्जन पहलवान के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाया हुआ है। वीडियो वायरल होने पर मामलदर्ज कर लिया है।