Election News Haryana: मानेसर नगर निगम के चुनाव क्यों रूके, कही हार का डर तो नही
मानेसर: पिछले ढाई वर्षों से मानेसर नगर निगम चुनाव अधर में लटके हुए है। अभी हाल मे उम्मीद जगी थी कि चुनाव होने वाले है। तैयारी कर रहे विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी एवं निर्दलीय प्रत्याशी व पार्षद एवं मेयर के दावेदारों को उस समय बड़ा झटका लगा जब उन्हें जानकारी मिली कि नगर निगम के चुनाव आगे बढ़ा दिए है।Haryana News: महेंद्रगढ में ओलावृष्टि के कहर ने तोडा 100 साल का रिकोर्ड
सरकार को हार सता रहा डर
नगर निगम के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी यह कह रहे हैं की सत्ताधारी पार्टी को कहीं हार का डर तो नहीं सता रहा था, इसलिए निगम के चुनाव को आगे बढ़ा दिया क्योंकि अधिकारियों की ओर से सरकार के लगातार छवि गिरना सरकार को गुप्त विभाग की तरफ से सूचना देना भी माना जा रहा है।
सर्वे के अनुसार सरकार को जानकारी दी गई है कि यह समय नगर निगम चुनाव का नहीं है क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज किया। जिसके चलते गुरुग्राम जिले के लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी है।
अभी तक मानेसर नगर निगम के चुनावों को लेकर सरकार की तरफ से अभी कोई साफ संदेश नहीं है । लेकिन जिन मेयर पद के उम्मीदवारों को अप्रेल -मई में चुनाव का इंतजार था उनकी आशाओं पर पूरी तरह पानी फिर गया।BJP Meeting : कंवर सिंह खोला बने धारूहेडा भाजपा मंडल महामंत्री
नहीं हो रहे कार्य, नेताओ में भी ठनी: भाजपा की बैठकों में भी वरिष्ठ नेताओं ने सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अपने बड़े नेताओं को साफ शब्दों में कहा कि जब उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तो आखिरकार जनता उन्हें वोट क्यों देगी। यह बात भी भाजपा की कई बैठकों में उठाती रही है, जिसका कारण निगम के चुनावो को आगे बढ़ाना बताया जा रहा है।