मानेसर: हरियाणा मे एक ऐसी हत्या का मामला आया है जिसे सुनकर पुलिस चकित हो गई है। ऐसा फिल्मों सुना था कि वीलियन ने गुस्से मे आकर प्रमिका के इतने टूकडे कर दिए। प्रेमी प्रमिकाओ के कई केस सामने आए है।Haryana: Kosli को MLA लक्ष्मण यादव ने दी दो बडी सौगात
अवैध संबंधो के चलते की थी हत्या
रिमांड में खुलासा हुआ है कि जितेेंद्र ने अपनी पत्नी की हत्या अवैध संबंधो के चलते की थी। जबकि उसने हत्या के बाद पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के चलते दबोच लिया गया है।
जानिए मानेसर के नौवी से नौकरी छोड अपने घर आए सैनिक जितेंद्र की प्यार की इंतकाम
नेवी से नौकरी छोडने के लिए रोजी रोटी की तलाश मे घर मे सुबह शाम क्लेश होना आम हो गया था। बस अब तो हर दिन सुबह शाम झगडा होना आम बात को चुकी थी।
कभी सोचा भी नही था ऐसी मिलेगीे मौत्: जितेंद्र की पत्नी भले ही रोज धरेलु जरूरतो को लेकर रोज झगडा होने लगा। एक दिन गुस्साए जितेद्र ने पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी। फिर एक के बाद एक अंग को काट कर धीरे धीरे बाहर फैकने लगा। हालांकि पुलिस ने उसे हत्या आरोप मे काबू तो कर लिया। लेकिन महिला के शरीर के अंगो का बरामद हत्या को सिद्ध करना अब आफत नही हुई है।
मिला महिला धड
गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर के पंचगवां चौक इलाके से सटे एक कमरे से महिला का अधजला धड़ बरामद कर लिया।
21 अप्रैल की सुबह किसी ने मकान से धुआं उठते हुए देखा। इस व्यक्ति ने खेत के मालिक उमेद सिंह को फोन कर दिया। खेत के मालिक ने पुलिस को फोन कर दिया। उसके बाद अधजला धड बराम किया गया।रेवाडी में पिस्टल के बल ज्वैलर्स शोरूम पर लूट: 50 हजार नकदी व लाखो रूपए का सोना लेकर फरार
अब पुलिस के सामने सवाल था कि ये किसका है? यहां कैसे पहुंचा। मुकदमा दर्ज हुई। जांच शुरू हुई।
23 अप्रैल को मिली टांगे!
23 अप्रैल तक पुलिस पूरी तरह से परेशान हो चुकी थी। उनके पास कोई सबूत नहीं था। वो सिर्फ अंधेरे में ही तीर चला रही थी, लेकिन लाश के टुकड़ों का मिलना लगातार जारी था। इस बीच पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू किए और मीसिंग रिपोर्ट भी खंगाली। आखिरकार आरोपी सीसीटीवी में दिख ही गया। पुलिस ने उसे गुरुग्राम के गांधीनगर इलाके से अरेस्ट कर लिया। इतना ही नहीं 23 अप्रैल की महिला टागेंं भी बरामद हुइ।POLITICAL NEWS: अतिक के बेटे का लेटर वायरल: मेरे पिता की मौत के लिए दो पार्टी जिम्मेदार, इनको न दे वोट
रिमांड में खुला राज: आरोपी जितेंद्र ने बताया कि वो लाश के टुकड़े-टुकड़े कर अलग अलग जगहों पर फेंकता रहा ताकि किसी को शक न हो। आरोपी ने बताया कि उसे पता था कि वो शव को ऐसे ठिकाने नहीं लगा सकता है, इसीलिए उसने शव के टुकड़े किए।
रिपोर्ट का इंतजार: मृतका के धड़ और टांगो की डीएनए रिपोर्ट से साफ हो पायेगा कि धड़ और टांगे एक ही महिला की थी या किसी और की? शुरूआती जांच में साफ हुआ है कि महिला की उम्र 25 से 35 के बीच की रही होगी।
अभी तक महिला का सिर और हाथ बरामद नहीं हुए हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है कि उसने इन्हें कहां फेंका?