Vaccination : शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए भाजपा वालंटियरो ने कसी कमर

रेवाड़ी जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य करवाऐंगे: हुकमचन्द यादव हेल्थ वालंटियर की सहायता से “हर घर दस्तक” कार्यक्रम की शुरुआत रेवाडी: बृहस्पतिवार को भाजपा रेवाड़ी जिला कार्यालय पर भाजपा रेवाड़ी जिला अध्यक्ष मा0 हुकमचंद यादव की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश आपदा प्रबंधन कमेटी की प्रमुख एवं टीकाकरण अभियान की महिला संयोजिका भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष यादव बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि संतोष यादव ने कार्यकर्ताओं एवं महिला कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा प्रत्येक जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए हर बूथ पर वालंटियर नियुक्त किए जा चुके हैं। अब इन हेल्थ वालंटियर की सहायता से “हर घर दस्तक” कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से हम उन सभी लोगों तक पहुंचेंगे जिन्होंने प्रथम व दूसरी डोज नहीं लगवाई है, उनको घर-घर जाकर टीका लगवाया जाएगा। पार्टी द्वारा नियुक्त सभी हमारे हेल्थ वालंटियर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रहे हैं। हमारा 75 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो चुका है और आगे हमारे हेल्थ वालंटियर घर घर जाकर पता करेंगे कि किसका टीकाकरण नहीं हुआ है और उसका रजिस्ट्रेशन करवा कर टीकाकरण करवाने का कार्य करेंगे। BJP 02 12 2021 Photo 1   बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे मजबूत संगठन है जिसका प्रत्येक कार्यकर्ता अपने तन-मन-धन से पार्टी के लिए कार्य करता है। उन्होने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे ऐसी पार्टी के जिला अध्यक्ष है। साथ ही उन्होने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि रेवाड़ी जिले के पार्टी के पदाधिकारी व वालंटियर मिलकर 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य करेंगे तथा जिले को कोरोनामुक्त बनाने का कार्य करेंगे। वहीं नरकेश यादव को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त होने पर उनका भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर हेमलता तंवर, निधि मल्हौत्रा, महामंत्री यशवंत भारद्वाज व ईश्वर चनीजा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार गुप्ता, अजय कांटीवाल, सुनील ग्रोवर, अमित यादव, डा0 सुभाष यादव, रामदत्त भारद्वाज, श्योताज सिंह नंबरदार, नितेश अग्रवाल, नरकेश यादव, चांदनी चांदना, मौसमी रानी, स्वीटी चौहान, सुमन चौहान, पिंकी यादव, लीलावती, इन्द्र राव, ललित शर्मा, अमरजीत सिंह, ओम प्रकाश चौहान, राजपाल सरपंच, कर्मवीर यादव, हनुमान छावड़ी, मनोज सैनी, जितेंद्र कुमार, कैप्टन देशराज, दीपक नाहड़िया, रविन्द्र जसोरिया, जयवीर योगी, कुलदीप चौहान, गौरव शर्मा, रेखा शर्मा, संजय चौहान, जयराज यादव, श्रीकृष्ण यादव, राममेहर यादव, रामकंवर, यशवंत चौहान, रूपेश जैनाबाद, बाबूलाल छावड़ी, रामसिंह सामरियां, नरेंद्र यादव, डा0 कविता, नीरू भारद्वाज सहित जिले के सभी पदाधिकारी, मोर्चो व मण्डलों के अध्यक्ष व महामंत्री सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।