Haryana News: Old Pension Scheme को लेकर बवाल, कर्मचारियो को दोडा दोडा कर पीटा
हरियाणा: पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को लेकर एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया है। इस बार ये मुद्दा हरियाणा (Haryana) में गरमाया है। जैसे ही कर्मचारियो का विरोध बढता गया तो पुलिस ने बेरिकेट लगा दिए।हरियाणा में OPS को लेकर बवाल, कर्मचारियो को दोडा दोडा कर पीटा
हरियाणा में रविवार, 19 फरवरी की सुबह हजारों की संख्या में कर्मचारी पंचकूला में इकट्ठा हुए और सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की मांग करने लगे। राज्य सरकार ने बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया।
Weather Update: गर्मी ने अभी से तोड़े अभी से रिकॉर्ड, जानें IMD का पूर्वानुमान
दौडा दोडा पीटे शिक्षक: सरकार ने उनकी मांग नहीं सुनी तो वे सरकार बदल देंगे। भाजपा सरकार का कहना है कि ये प्रदर्शन बजट सत्र से एक दिन पहले किया गया है। कर्मचारियो का जब प्रर्दशन जारी रहा तो जमकर पुलिस की ओर से लाठिया चलाई गई।
इस घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ हैं, लेकिन प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि उनका आंदोलन गैर राजनीतिक है। सरकार ने उनकी मांग नहीं सुनी तो वे सरकार बदल देंगे।