धारूहेडा से मंत्री से पहुचे धारूहेडा ब्लॉक समिति के चेयरमैन व जन प्रतिनिधि
हरियाणा: केंद्रीय मंत्री राजनीति के सुलझे हुए खिलाडी है। विपक्ष के पास 12 ब्लॉक समिति मैंबर होने के बावजूद वे धारूहेडा मे चेयरमैन पद पर कब्जा नहीं कर पाए। इनता ही नहीं कभी धारूहेडा के 80 फीसदी गांवो पर Captअजय सिंह चौधर होती थी, धीरे धीरे धारूहेडा की चौधर भी छिनती जा रही है।
:धारूहेडा ब्लॉक समिति के चेयरमैन व आधा दर्जन गांवो के सरपंच केद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से दिल्ली स्थित आवास पर मिले। केंद्रीय मंंत्र ने महेश्वरी के रहने वाले राव दलबीर को चेयरमैन बनने बधाई देते हुए बिना कि किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाने के लिए प्ररित किया।Haryana crime: मृतको की 6 लाख रूपए पैंशन डकार गए डाककर्मी, ऐसे खुला राज
उन्होंने कहा कि समय समय बैठक आयोजित की जाए ताकि ग्रामीणो की समस्याओ को लेकर मंथन किया जा सकें। जब तक बैठक में समस्याएं नहीं आएंगी तब तक समाधान नही होगा।
विकास कार्यो के लिए बजट की कोई कमी नही है। जब भी धारूहेडा से कोई आएगा उसे खाली नहीं जाने दिया जाएगा।
ये रहे मौजूद: इस मौके पर पूर्व ब्लॉक सतिमि मैंबर रमेश कुमार, पूर्व सरपंच रामफूल, वार्ड 12 पंचायत समिति मैंबर सनीता, रणधीर सिंह, घटाल से सरपंच सविता देवी, पूर्व जिला पार्षद अजय पाटोदा, आरएडब्लूए द्वारकाधीस सोसायटी के प्रधान धमेंद्र, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।