Breaking News: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को राजस्थान की पिंक सीटी जयपुर पहुंचे। वे आज जयपुर एग्जिबिशन एंड कंवेंशन सेंटर (JECC) में तीन नए आपराधिक कानूनों पर लगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। बता दे पिछले तीन महीने में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान में यह तीसरा दौरा है।Breaking News
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे: अमित शाह विशेष विमान से सुबह 11:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे सीधे कार्यक्रम स्थल जेईसीसी जाएंगे। वे लगभग डेढ़ घंटे उद्घाटन समारोह में रहेंगे। इसके बाद अमित शाह करीब 35 मिनट प्रदेश के प्रमुख नेताओं से चर्चा भी कर सकते हैं।Breaking News
बता दें कि एक जुलाई 2024 से लागू हुए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में JECC में यह प्रदर्शनी लगी है।
तीन महीने में शाह का तीसरा दौरा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन महीने में तीसरी बार राजस्थान आए हैं। इससे पहले शाह 21 सितंबर को जोधपुर आए थे। वहां उन्होंने रामराज नगर चोखा में पारसमल बोहरा स्मृति महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया था। यह दौरा 22 दिन पहले हुआ था।
अमित शाह ने 17 जुलाई को जयपुर में सहकार सम्मेलन का उद्घाटन किया था। इसी साल 6 अप्रैल को उन्होंने कोटपूतली के पावटा में एक आमसभा को भी संबोधित किया था।Breaking News
शिलान्यास एवं लोकार्पण: शाह राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत मिले निवेश प्रस्तावों में से 4 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट, विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे।Breaking News
150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना: कार्यक्रम में पीएम सूर्य घर योजना के तहत 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन की भी शुरुआत की जाएगी। समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहेंगे।Breaking News

















