Big accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे हो गया। नशे में धुत डंपर ने पहले एक बाइक को बाद में कई लोगो व वाहनों की टक्कर मारी। जिसके चलते अब तक 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि रोड नंबर 14 से आ रहा एक डंपर एक पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी उसने सामने चल रहे वाहनों को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।Big accident
जयपुर कलेक्टर ने बताया कि हरमाड़ा इलाके में तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को कुचल दिया, जिससे 19 लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद का दृश्य बेहद भयावह था।
वायरल हुई वीडियों में क्षतिग्रस्त वाहन, मलबे के ढेर और सड़क किनारे जाम की स्थिति साफ देखी जा सकती है। प्रशासन ने क्षेत्र में यातायात को सुचारु करने के लिए क्रेन और जेसीबी मशीनों की मदद ली।
सीएम ने जताया शोक‘ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
पुलिस ने बताया कि डंपर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को राहत राशि देने की घोषणा की है, जबकि पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।

















