Rajasthan: भिवाड़ी में व्यापरियों का फूटा गुस्सा, बाजार बंद, सोहना-तावडू Highway किया जाम
Rajasthan: भिवाड़ी की सेंट्रल मार्किट में शुक्रवार का दिनहाडे बदमाशो ने ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती की। वारदात के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए व्यापारियों ने न केवल बाजार बंद किया इतन ही नहीं हाईवे को जाम कर दिया।
शनिवार सुबह से Bhiwadi के मुख्य बाजार घटना के विरोध में बंद है। व्यापारी सोहना-तावडू हाईवे के बीच में बैठे हैं। इस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी उनसे समझाइश कर रहे हैं, लेकिन वे आरोपियों के एनकाउंटर की मांग पर अड़े हैं। हाईवे से निकलने वाले ट्रैफिक को दूसरे रास्तों से डाइवर्ट किया गया है। व्यपारियों का कहना है कि उनका धरना कार्रवाई पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। Murder in Bhiwadi
बता दे कि स्टेट हाईवे 919 सोहना-तावडू से भिवाड़ी होते हुए NH-48 मिल जाता है। घटना स्थल से 400 मीटर दूर ही हरियाणा की बॉर्डर पर हरियाणा के रेवाड़ी जिले का धारूहेड़ा आता है। बॉर्डर पर ही भिवाड़ी मोड पुलिस चौकी बनी हुई है। लेकिन बदमाश् आसानी से फरार हो गए।