बार बार बदल रहा लोकेशन, टाइगर को पकडना बना चुनौती
Tiger Latest Location : अलवर के सरिस्का से तीन माह पहले गायब हुआ बाघ हरियाणा व राजस्थान के लोगो के परेशानी बना हुआ है। बार बार बाघ की लोकशन बदलने से बाध पर टीम नहीं पहुंच पा रही है।रेवाडी में खुलने लेगी भ्रष्टाचार की परते, सरपंच पति को लिया रिमाड पर
अफवाहो से लोग सहमें
अफवाहों की वजह से लोग भी काफी डरे सहमे हुए हैं। बाघ को लेकर दहशत का माहौल पैदा हो रहा है। दरअसल, बाघ को लेकर सोशल मीडिया पर भी अफवाहें तेज हो गई हैं। गांव नांगल जमालपुर और निमोठ में बाघ को देखने की अफवाहो से लोग परेशान है।
17 जनवरी को खुशखेडा में पहुंचा था बाघ
नर बाघ पहले 17 जनवरी को खुशखेडा मे देखा गया था। बाद में बाघ सरसो से होता हुआ गांव भटसाना तक पहुंच गया। वहां पर रविवर को बाघ ने हीरालाल पर हमला कर दिया था। उसके तीन दिन बाद देर शाम वन विभाग की टीमों के पास सूचना पहुंची कि बाघ राजस्थान और रेवाड़ी सीमा पर पड़ने वाले गांव बूढ़ी बावल में देखा गया। धारूहेड़ा में घुसने के बाद ये बाघ 4 दिनों के अंदर 4 गांवों में लोकेशन बदल चुका था। इनमें ततारपुर खालसा, भटसाना, खरखड़ा और जड़थल गांव शामिल था।
बहरोड में घूम रहा है बाघ
बाघ की अब सही लोकेशन कहां है। वन विभाग ने अब बाघ को बहरोड व बानसूर के आस पास खेतों में धूमता हुआ बताया गया है। हालाकि टीम रेसक्यू मेंं लगी हुई है, लेकिन बाघ बार बार लोकेशन बदल रहा है। ऐसे में टीम के लिए बाघ को पकडना चुनोती बना हुआ है।Rewari: लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा में लोधाना का पूर्व सरपंच पति गिरफ्तार
वनकर्मी को मिली छुटटी
हीरालाल ने बताया कि उसको एक बार लगा कि वह बाघ से नहीं बच पाएगा क्योंकि इतनी करीब से बाघ उसने पहले कभी नहीं देखा था। उसने भगवान का शुक्रिया किया है कि वह बाघ के हमले के बाद भी बच गया।अयोध्या की रामलला की मूर्ति के बाद अब हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इस मूर्ति में जान डालेगेंं योगीराज
बाघ के हमले में घायल हुआ अलवर वन विभाग का होमगार्ड हीरालाल के जख्म भी धीरे-धीरे भर रहे हैं। हीरालाल ने बताया कि वह अब ठीक हो चुका है। जख्म भी उसके धीरे-धीरे भर रहे हैं। साथ ही हीरालाल उन दिनों को याद कर रहा है जब बाघ उसके सामने आया था और हमला किया था।