Tiger in Rewari: बहोशी के लिए पर चलाई छह बार ट्रैंक्वलाइजर गन, निशाना चुका
रेवाड़ी खेतों मे दोडते हुए टाईगर की वीडियो वायरल, इन गांवो के लोगे रहे सावधान, चौथे दिन सर्च अभियान शुरू
Tiger in Rewari : राजस्थान में आये टाईगर को पकडने के लिए चोथे दिन सर्च अभियान जारी है। टीम ने भटसाणा में टाइगर दिखने पर छह बार ट्रैंक्वलाइजर गन चलाई, लेकिन टीम को सफलता नही मिली।Rewari: यूनिप्राडेक्ट कंपनी से निकाले हुए 18 कर्मचारी अनिश्चित काल धरने पर
चौथे दिन सर्च अभियान शुरू: टीम की ओर से चोथे दिन सोमवार का अभियान शुरू कर दिया है। रेवाड़ी में आए टाइगरकी उम्र करीबन ढाई साल है । जिसकी करीबन 10 फीट लंबाई और 200 किलोग्राम वजन है। बाघ की उम्र चार साल होने के बाद उसपर ट्रेकिंग डिवाइस लगाया जाता है। इस बाघ पर ऐसा डाइवस नहीं लगाया गया है। तभी बाघ को पैरों के निशान के आधार पर ही सर्च किया जा रहा है।
बाघ अलवर के सरिस्का से करीब तीन माह से जंगलों में धूम कर रहा है। फिलहाल टाइगर की लोकेशन गांव भटसाना में ही है। उसे पकड़ने के लिए पिंजरा, कटड़ा, ड्रोन, बुलडोजर और सारे इंतजाम किए गए हैं, लेकिन लोगों की भीड़ की वजह से बाघ सरसों के खेतों से बाहर ही नहीं निकल पा रहा।सावधान। कोहरे के चलते रेवाडी से गुजरने वालीे ये ट्रेने हुई रद्द, यहां पढिए सूची
रेस्क्यू के दौरान फिर किया हमला
भटसाना गाँव के खेत में टाइगर दिखाई दिया। जैसे की टीम ने टाइगर को काबू करने ही वाली थी कि एन टाइम पर फिर टाइगर भाग निकला। इतना ही टाइगर ने हीरालाल व धनी राम पर हमला कर दिया था।गणतंत्र दिवस की झांकी में नजर आएगी रेवाडी की बेटी प्रियंका
ग्रामीणो में भय: रेवाडी के गांव भटसाणा, ततारपुर खालसा, खरखडा, निंगानियाास व नंदरमपुर बास के लोगो टाइगर के चलते भय बना हुआ है। बताया जा रहा है टाईगर सरसो मे एक खेत से दूसरे खतो में पहुंच रहा है। जिला प्रशासन ने किसानो केा खेतो में नही जाने की अपील है। गुस्साया टाईजर कभी भी हमला कर सकता है।