Haryana News: प्रशासन की लापरवाही से ने लीन ली तीन महिलाओ की जान, आनन फानन मे कर दिया दाहसंस्कार
जोहड़ खुदाई मे मिट्टी ढहने से दरापुर में तीन महिलाओं की मौत
Haryana News : धारूहेडा की सीमा से सटे गुरूग्राम के गांव दरापुर में मनरेगा के तहत जोहड़ से मिट्टी की खोदाई कर रहीं छह महिलाओं के ऊपर मिट्टी भर-भराकर गिर गई. जिसके चलते तीन महिलाओं बिल्लो (50), कालो(40) व प्रियंका (26)की मौके पर ही मौत हो गई. Haryana News
मौके पर पहुंचे एसडीएम
निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि मनरेगा के तहत जोहड़ से मिट्टी खोदाई का काम चल रहा था. खोदी गई मिट्टी को ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से पास ही स्थित व्यायामशाला में डाला जा रहा था.
यहां मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जब दरापुर की ही कुछ महिलाएं खोदाई कर रही थीं तो अचानक मिट्टी की ढांग गिर गई वह महिलाएं उसके नीचे दब गईं. हादसे में बिल्लो, कालो व प्रियंका की मौत हो गई। वहीं महिला बिमला (53), प्रियंका (32) व बीरा (35) को पटौदी के अस्पताल में ले जाया गया.Haryana News
जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके अलावा कुछ अन्य महिलाओं को मामूली चोट आई हैं।
तीन का मौके पर बचाया
मिट्टी की खोदाई कर रहीं तीन महिलओ की मोके पर ही बाहर निकाला गया. इन्हें गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अगर समय रहते इनको नहीं निकाला जाता तो ये भी दम तोड देती. Haryana News
आखिर बिना कार्रवाई क्यों किया दाहंसस्कार
ग्रामीणो का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते तीन महिलाओ को मौत हो गई. सबसे अहम बात यह है आनन फानन मे दाहसंस्कार कर दिया गया है. सरकारी कार्य करते समय व प्रशासन की लापरवाही से महिलाओ की मौत हो हुई है. ्रग्राम सचिव पर मामला दर्ज होना चाहिए जो सुरक्षा के नियमो को ताक कर कार्य करवा रहा था. Haryana News