हरियाणा पुलिस के तीन कर्मी सस्पेंड, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार, जानिए क्यों किया ऐसा

SUSPENDED
हरियाणा: हरियाणा के भिवानी में पुलिस की जिप्सी ने एक युवक को कूचल दिया। एसपी में आरोपित तीनों पुलिसकर्मियों (Haryana Police) को निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं तुरंत प्रभाव से दो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है जबकि तीसरा आरोपित फरार चल रहा है।Haryana: कोसली की बदलेगी सूरत, सडकों पर खर्च होगें इतने करोड पुलिस मामले की जांच में जुटी डीएसपी लोहारू अशोक कुमार ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों को विभागीय कार्रवाई के अनुसार निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसा पुसिस की टीम की लापरवाही से हुआ है।SUSPENDED जयभगवान ने बताया कि उसका भाई शिवकुमार शर्मा (35) सोमवार सुबह करीब चार बजे अपने खेत में सिंचाई के लिए जा रहा था। जब वह भाखड़ा से गोलपुरा मार्ग पर जा रहा था तो डायल 112 की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिसके कारण उसकी दर्दनाक (Crime News) हो गई।Dharuhera: द्वारकाधीस सोसायटी के प्रधान ने किया कातिलाना हमला, मारपीट CCTV में हुई कैद धाराओं में केस दर्ज: इनमें से ईएसआइ सुरेंद्र और एसपीओ संजय कुमार को गिरफ्तार भी किया जा चुका है, जबकि कांस्टेबल नरेंद्र की तलाश जारी है। उसके भाई की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपित ईएसआइ सुरेंद्र, चालक कांस्टेबल नरेंद्र और एसपीओ संजय कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।