share Price: बुधवार को शेयर बाजार की तेजी के दौर में एवेंटल लिमिटेड के शेयरों में करीब चार फ़ीसदी की तेजी तर्ज की जा रही थी और यह 12.70 रुपए की तेजी पर 331.70 रुपए के लेवल पर पहुंच गए थे। छह में महीन में इस कंपनी का शेयर ट्रीपल हो गया। इतन ही नहीं अब हर शेयर फ्री में दो बोनस शेयर दिया जा रहा है।Kawasaki Ninja: ये है दुनिया की पहली Hybrid बाइक, पैट्रोल और इलैैक्ट्रिक में भी दोडेगी, जानिए फीचर्स
पिछले साल 20 सितंबर को एवेंटल लिमिटेड के शेयर 204 रुपए के निचले स्तर पर थे जहां से अब तक निवेशकों को करीब 60% का रिटर्न मिल चुका है. पिछले 6 महीने में एवेंटल लिमिटेड के शेयर ने ₹90 के लेवल से 331 रुपए के लेवल तक निवेश को 264 फीसदी का रिटर्न दिया हैा जबकि पिछले 1 साल में निवेशकों को ₹60 के लेवल से Avantel Limited के शेयर से करीब 430 फ़ीसदी का रिटर्न मिल चुका हैा
करीब 2660 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली एवेंटल लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 343 रुपए जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 58.50 रुपए हैा
पिछले 5 दिन के कारोबार में ही एवेंटल लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को 15 फ़ीसदी का रिटर्न दे दिया है जबकि पिछले एक महीने में एवेंटल लिमिटेड के शेयर से निवेशकों को 41 फीसदी का रिटर्न मिला है।Haryana: बुजुर्गो को मिलेगी अब इतनी पैंशन, इतना कहते ही बजी तालियां, यहां पढे डिटेल्स
स्मॉल कैप कंपनी एवेंटल लिमिटेड के शेयरों में पिछले 3 साल से 160 फ़ीसदी सालाना के हिसाब से वृद्धि हो रही है। एवेंटल लिमिटेड आईटी और टेलिकॉम सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी हैा कंपनी ई बिजनेस सॉल्यूशन और टेलीकॉम इक्विपमेंट की डिजाइनिंग, डेवलपिंग और इंस्टॉलेशन आदि में शामिल हैा
12 अक्टूबर 2018 को एवेंटल लिमिटेड के शेयर ₹11 के लेवल पर कामकाज कर रहे थे जहां से निवेशकों को 2737 फीसदी का रिटर्न मिल चुका हैा 23 फरवरी 2001 को 96 पैसे के लेवल से शेयर बाजार में कामकाज की शुरुआत करने वाली एवेंटल लिमिटेड के शेयर ने अब तक निवेशकों को 20521 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया हैा