एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने कहा कि राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (ए एफ आई) के नियम अनुसार 14 साल,16 साल,18 साल और 20 साल आयु वर्ग तक के लडकी एवं लडका एथलीट खिलाडी ही भाग ले सकते हैं।Haryana State Junior Athletics Championship
एथलेटिक्स हरियाणा महासचचिव प्रदीप मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(भारतीय एथलेटिक्स महासंघ) के द्वारा आयोजित जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 5 दिवसीय खेल आयोजन 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक भुवनेश्वर (उडीसा) में किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एथलीट खिलाडी 24 सितंबर तक एथलेटिक्स हरियाणा की वेबसाइट पर जाकर आन-लाइन आवेदन कर सकते हैं।
सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल ने बताया कि सभी वर्गों के एथलीट खिलाड़ियों की सुविधा के लिए 24 सितंबर को इवेंट खेल शेड्यूल एथलेटिक्स हरियाणा की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा, जिससे एथलीट खिलाडी अपने इवेंट समयानुसार प्रतियोगिता स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके।
स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सभी आयु वर्गों के लिए ट्रैक इवेंट, फील्ड इवेंट में जंप और थ्रो इवेंट का आयोजन किया जाएगा और अगर कोई भी एथलीट खिलाडी किसी भी प्रकार के शक्तिरोधक पदार्थ का सेवन अथवा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से खेलता हुआ पाया जाता है तो उस खिलाड़ी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आजीवन प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है, इसलिए कोई भी एथलीट खिलाडी प्रतियोगिता के पहले या प्रतियोगिता के समय में शक्तिरोधक पदार्थ का सेवन न करें।

















