Haryana News: हिसार मे हारी हुई सरपंच को 51 लाख रुपए व Scorpio देकर किया सम्मानित

HISAR KHADED
Haryana News: हरियाणा में समाज की ओर हारे हुए सरपंचो को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है। हिसार ज़िले के गांव खेदड़ में सरपंच पद का चुनाव हारी प्रत्याशी कोमल रानी को ग्रामीणों ने 51 लाख रुपए व नई Scorpio देकर किया सम्मानित किया है। सम्मानित राशि हिसार जिले में सबसे ज्यादा मानी जा रही है। बता दे कि हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। बहुत से गांवों में ग्रामीणों ने भाईचारे की मिसाल कायम की है। कई गांवो में ग्रामीणो ने हारे हुए सरपंचों को नकद राशि का सहयोग देकर उन्हें सम्मानित कर नया रिर्काड बनाया है। ये भी किए सम्मानित: ढाणा कलां में हारे उम्मीदवार हरेंद्र सिंह को 16 लाख 50 हजार रुपए और इंदवान तथा किरतान गांव में हारे हुए उम्मीदवार को 5 लाख रुपए देकर सम्मानित किया गया था। चुनाव हारी प्रत्याशी कोमल रानी को सम्मानित करने के लिए दी गई 51 लाख रुपए की राशि हिसार ज़िले में सबसे अधिक है। इससे पहले बूढ़ाखेड़ा गांव में सरपंच का चुनाव हारे प्रत्याशी को 31 लाख रुपए व बोलेरो गाड़ी देकर सम्मानित किया गया था। जानिए कौन है कोमल रानी :बता दे कि हिसार के गांव गांव खेदड़ में सरपंच पद रेणु रानी ने चुनाव लडा था। मुख्य मुकाबला PHD कर रही कोमल रानी और नीट की तैयारी कर रही 23 वर्षीय रेणु रानी के बीच था। कड़े मुकाबले में रेणु रानी ने 150 वोटों से जीत हासिल की थी। रेणु रानी के पिता शमशेर सिंह गांव के सरपंच रह चुके हैं। Haryana News Scorpio देकर किया सम्मानित ग्रामीणों ने सम्मान स्वरूप 51 लाख रुपए और नई स्कॉर्पियो गाड़ी भेंट की। कोमल रानी के ससुर कलीराम ने बताया कि वे इस राशि को अगले चुनाव में खर्च करेंगे और तब तक राशि बैंक में जमा रहेगी।Haryana News