Blast In Pakistan: पाकिस्तान में मस्जिद के अंदर हुआ आत्मघाती विस्फोट, इतने लोगो की मौत

PAKISTAN
Blast in Pakistan
Blast In Pakistan: पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 170 लोग घायल हो गए।Rewari Crime: धारूहेडा से चोरी हुई स्कूल वेन, राजस्थान से बरामद पाकिस्तानी के पीएम ने कहा, “आतंकवादी पाकिस्तान की रक्षा करने का कर्तव्य निभाने वालों को निशाना बनाकर डर पैदा करना चाहते हैं।”     बता दे कि पेशावर के पुलिस लाइन इलाके के पास जुहर की नमाज के दोपहर अचानक धमाका हुआ । विस्फोट के प्रभाव से मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया। मस्जिद के अंदर से शूट किए गए एक वीडियो में जमीन पर मलबा दिखा।Rewari Crime: अवैध हथियार के साथ धारूहेडा बस स्टैंड पर दबोचा जानकारी के अनुसार एक ‘आत्मघाती हमलावर’ ने नमाज के दौरान मस्जिद के अंदर खुद को उड़ा लिया। पीटीआई ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि आत्मघाती हमलावर नमाज के दौरान अग्रिम पंक्ति में मौजूद था, तभी उसने खुद को उड़ा लिया। अधिकारियों ने कहा कि घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। घायलों में से 15 की हालत गंभीर है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।   पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विस्फोट की निंदा की। शहबाज शरीफ ने कहा कि मस्जिद के अंदर विस्फोट के लिए जिम्मेदार हमलावरों का “इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है”।