Rewari: प्रयाग स्कूल के विद्यार्थियो ने पौधारोपण कर लिया देखभाल का लिया संकल्प
Best24News, Rewari News: प्रयाग सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियो द्वारा ग्राम सचिवालय महेश्वरी में शनिवार को पौधरोपण को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भागीदारी लेते हुए शीशम, नीम, सहजना, गूंदी, रोहिड़ा, अशोक, कीकर,आम, पीपल आदि के पौधे लगाए।
पौधारोपण अभियान की शुरुआत समाजसेवी रूपचंद यादव और ज्ञानचंद जांगिड़ ने की। विद्यार्थियो ने ग्राम सचिवालय परिसर के आसपास स्थान चयनित कर गड्ढे खोद दिए और उसमें खाद डाला गया, ताकि पौधों की बढ़वार सही तरीके से हो पाए। उसके बाद उसमें पौधे लगाकर बाड़ लगाने का कार्य किया गया।Haryana: ‘मेरे मरने का कारण सुनील सर हैं’ क्लास रूम में लगाया था फंदा
कक्षावार विद्यार्थियों को पौधे को पानी देने एवं देखभाल की जिम्मेदारी दी गई। इसी क्रम में विद्यार्थियों को अपने घर में भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हुए पौधे दिए गए। विद्यार्थियों ने गमले व कटे बोतल को आकर्षक रंगों से रंगकर सजाया, जिसमें उन्हें विभिन्न तरह के पौधे रोपण के लिए दिए गए।
इसी दौरान विद्यार्थियों के बीच ‘हमारे जीवन के लिए पेड़-पौधों की जरूरत’ टॉपिक पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने वन, वानिकी एवं वनस्पतियों की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसी विषय पर उन्होंने अपने विचार भी लिखकर प्रकट किए। प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों ने पेड़ लगाने के साथ विभिन्न पेड़-पौधों के चित्र बनाए।किसानो ने दी चेतावनी: 48 घंटे में बाजरे मेंं कीटनाशक छिडकाव नहीं तो होगा आंदोलन!
प्रिंसिपल केशा यादव ने भी पौधरोपण की जानकारी दी और साथ ही बताया की विद्यार्थियो को पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्य करने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में गोविंद सिंह, विमलेश यादव, किरण मौर्य, विशाल यादव, शिखा यादव, वरुण यादव, सुनीता कुमारी, आलोक कुमार समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी भूमिका निभाई।