धारूहेड़ा: गुरूग्राम के देवी लाल स्टेडियम में श्रम विभाग की ओर से आयोजित मंडल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में हीरो मोटो कोर्प ने एक बार फिर कबड्डी व वालीवाल में (Kabaddi and Volleyball) परचम लहराया दिया है। टीम का कपंनी पहुचने पर स्वागत किया गया।Sport News

खेल प्रभारी संदीप यादव ने बताया कि गुरूग्राम में 18 व 19 सिंतबर को मंडल स्तरीय प्रतियोतगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 16 कंपनियों से खिलाडियों ने भाग लिया। कबड्डी में अंतिम मुकाबला हीरो व मारूति के बीच हुआ। जबकि वालीबाल में भी हीरो व मारूति कंपनी के बीच हुआ। (Kabaddi and Volleyball)

हीरो की टीम कबड्डी व वालीवाल में प्रथम तथा कुश्ती में 69 किलो वजन सतवाल व शाटपुट में राजकुमार विजेता बने । एचआर विभाग(Hero Motocorp Dharuhera) प्रभारी धर्म रक्षित व अमित मलिक ने विजेता खिलाडियों को बधाइ दी। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को अंबाला में प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता होगी। जहां पर ये टीमें भाग लेगी। (Kabaddi and Volleyball)

इस मौके पर विजय सोंलकी, गोपाल तिवाड़ी, पवन, अशोक, इंद्रपाल, सहेंद्र, राजेश, सज्जन, राकेश, सतेंद्र, दीपक, धमेंद्र, जसबीर, संदीप, उमेश आदि मौजूद रहे।

















