मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Sports News: भुवनेश्वर नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में हरियाणा बना रनर अप चैंपियन

On: October 18, 2025 2:57 PM
Follow Us:
एथलेटिक्स हरियाणा की बेटियों ने दमदार खेल प्रदर्शन कर हरियाणा का किया नाम रोशन

Sports News: 40वीं जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप भुवनेश्वर उड़ीसा में एथलेटिक्स हरियाणा के 145 एथलीट खिलाडियों का बड़ा दल भाग लेकर हरियाणा राज्य के लिए पदकों का अंबार लगाकर हरियाणा को रनर अप चैंपियन बना दिया है। Sports News

एथलेटिक्स हरियाणा टीम ने 14 साल लड़की वर्ग में 17 अंक के साथ चैंपियन,18 साल लड़की वर्ग में 26 अंक के चैंपियन,18 साल लडका वर्ग में 18 अंक के साथ रनर अप,20 साल लड़की वर्ग में 58 अंक के साथ चैंपियन बनी और ओवर आल एज ग्रुप में रनर अप पोजिशन प्राप्त की। Sports News

सत्यवीर धनखड मीडिया प्रभारी खेल ने बताया कि आदित्य 20 साल में ने जेवलिन थ्रो इवेंट में 76 मीटर 50 सैंटीमीटर की बेहतरीन थ्रो के साथ स्वर्ण पदक विजेता बना,दीपांशु (पानीपत)ने 69 मीटर और 49 सैंटीमीटर की थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता और रजत पदक दीपेश चौधरी राजस्थान ने जीता।Sports News

भीम मेन (चरखी दादरी)20 साल ने 3000 मीटर स्टेपल चेज इवेंट में 8 मिनट 58 सेकेंड और 17 माइक्रोन का समय देकर स्वर्ग जीता और सुमित टोंग महाराष्ट्र ने रजत पदक एवं नवरत्न हरियाणा ने कांस्य पदक,प्रिंस (झज्जर)18 साल ने 1000 मीटर दौड़ में 2 मिनट 25 सेकेंड 11माइक्रोन के समय के साथ स्वर्ण पदकSports News

 

 

सूरज सिंह उत्तराखंड ने रजत पदक एवं प्रणय उपासे ने कांस्य पदक,हिना(भिवानी)ने 1000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक,नागिनी कर्नाटक ने रजत पदक एवं जान्हवी हुरेदकर महाराष्ट्र ने कांस्य पदक,राहुल( भिवानी)18 साल हाई जंप 1 मीटर 99 सैंटीमीटर की ऊंची छलांग लगाकर रजत पदक,जुबिन गोहेन आसाम ने स्वर्ण पदक और अम्बरीष तमिलनाडु ने कांस्य पदक जीता।

 

देव( रेवाड़ी)16 साल 600 मीटर दौड़ में 1 मिनट 19 सेकेंड 02 माइक्रोन का समय देकर रजत पदक जीता और स्वर्ण पदक मो समीर खान उत्तरप्रदेश ने एवं अनी सलबाम उड़ीसा ने कांस्य पदक जीता।

दिलबाग सिंह अध्यक्ष एथलेटिक्स हरियाणा ने बताया कि 40वीं जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप भुवनेश्वर उड़ीसा में एथलेटिक्स हरियाणा के 145 एथलीट खिलाडियों का बड़ा दल भाग लेकर हरियाणा राज्य के लिए पदकों का अंबार लगाकर हरियाणा को बनाया रनर अप चैंपियन।

प्रदीप मलिक महासचिव एथलेटिक्स हरियाणा ने कहा कि एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (ए एफ आई) के द्वारा 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 5 दिवसीय आयोजन कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर (उड़ीसा) में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक किया गया।

एथलेटिक्स हरियाणा टीम में टीम मैनेजर पुनित और रोहतास एवं टीम कोच जसवंत सिवाच और बीरबल एवं एथलेटिक्स हरियाणा के समस्त पदाधिकारियों ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं प्रदान की।

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now