Sports news Haryana : खेलो से बढता है मनोबल: ममता खरब

HERO 11zon
धारूहेडा:  हीरो मोटो कोर्प की ओर से रमनमुंजाल स्कूल में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नेशनल रेस वॉकर रेणु कादयान ने किया, जबकि समापन पर महिला हाकी की पूर्व कप्तान व पुलिस उप अधिक्षक ममता खरब, नेशनल बोक्सर इशान कटारिया, नेशनल टेनिस खिलाडी दिनेश मोहंती मोजूद रहे।NPS Rule Change: नियमों में हुआ बदलाव, जमा करने होंगे ये दस्तावेज एचआर प्रभारी धर्म​ रक्षित ने बताया कि खेल महोत्सव में फुटबाल, क्रिकेट, कबडडी, बालीबाल व रस्साकसी प्रतियोगिताए आयोजित की गई। विजेता टीमो को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। ममता खरब ने कहा कि कंपनी की ओर से उत्पादन के साथ खेल कूद प्रतियोगिताए भी करवाई जाती है, ये सराहनी पहल है। Dy CM Delhi मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, देश भर में होगा हल्ला बोल बालीबाल में फ्रेम प्लाट, फुटबाल में ईंजन प्लाट की टीम, क्रिकेट मे एचआर, कबडडी में ईजन प्लाट, रस्सा कसी में एक्सपेंशन प्लांट की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियो को बधाई दी। इस मौके पर प्लांट हैड जी वेकंटरमन, रविंद्र शर्मा, युधिष्टिर भाटिया, अरूण शर्मा, जेपी शर्मा, मोंटो फिलिप्स, धर्मबीर यादव, हीरालाल, चाप सिंह आदि मोजूद रहे।