Sports: कबड्डी में लडके व लडकियों में ततारपुर इस्तमुरार स्कूल का रहा कब्जा
रेवाड़ी: सुनील चौहान। शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। रेवाड़ी और खोल खंड की विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं हुईं। रेवाड़ी खंड के राजकीय माडल संस्कृति स्कूल ततारपुर इस्तमुरार में कबड्डी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसानी में खो-खो की प्रतियोगिताएं हुईं। कबड्डी में मेजबान स्कूल ने लड़कों और लड़कियों के मुकाबले जीते। खो-खो में राजकीय उच्च विद्यालय जैतपुर ने लड़कियों की तथा लड़कों में मसानी ने जीत हासिल कर जिलास्तर के लिए क्वालीफाई किया। इससे पहले राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रिसिपल डा. लक्ष्मीनारायण ने प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। इस दौरान खेल शिक्षक सुनील कुमार, रवि वत्स, जसबीर, अश्विनी, राजकुमार, वीजेंद्र, परमजीत, अशोक, अजीत सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि ने कार्यभार संभाला।
खोल खंड: लड़कों के 19 वर्ष आयु वर्ग की कबड्डी का खिताब विवेकानंद स्कूल कुंड ने और खो-खो में राजकीय माडल संस्कृति स्कूल पीथड़ावास विजेता रहा। इसी प्रकार एथलेटिक प्रतियोगिता में 17 वर्ष लड़कियों में राजकीय उच्च विद्यालय (राउवि) गोठड़ा टप्पा खोरी की शिवानी ने प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय टींट की सपना द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा भालखी की परिशना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में टींट की सपना, आस्था पब्लिक स्कूल बासदूदा की अन्नू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोरी की तमन्या क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रही। 300 मीटर दौड़ में बीपीएस ढाणी भालखी की रेखा प्रथम रही। 400 मीटर दौड़ में बीपीएस ढाणी भालखी की खुशबू, खोरी राजकीय विद्यालय की रेखा और अंजलि क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रही। 800 मीटर दौड़ में गोठड़ा राउवि टप्पा खोरी की शीतल प्रथम, रावमावि मायण की ईशा द्वितीय, माजरा भालखी की खुशबू तृतीय रही। लंबी कूद में गोठड़ा टप्पा खोरी की शिवानी प्रथम, मायण की ईशा द्वितीय रही। ऊंची कूद में सूर्योदय स्कूल मामड़िया ठेठर स्कूल की भावना प्रथम, रावमावि खोरी की मनीता द्वितीय रही।19 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों के 100 मीटर दौड़ में बीपीएस ढाणी भालखी की रिया चौहान प्रथम, आस्था पब्लिक स्कूल बासदूदा की पूजा द्वितीय और राजकीय माडल संस्कृति स्कूल माजरा भालखी की सोनिया तृतीय रही। 200 मीटर दौड़ में बीपीएस ढाणी भालखी की रिया चौहान प्रथम, रावमावि धवाना की भाग्यश्री द्वितीय, आस्था पब्लिक स्कूल बासदूदा की रेणू तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में रावमावि खोरी की खुशबु प्रथम, रावमावि खोल की संजीता द्वितीय तथा आस्था पब्लिक स्कूल की रेणू तृतीय रही। 1500 मीटर दौड़ में बीपीएस भालखी की अन्नू प्रथम, बीएलजी खोल की संगीता द्वितीय रही। 500 मीटर दौड़ में बीपीएस ढाणी भालखी की प्रियंका विजेता रही। लंबी कूद में बीपीएस ढाणी भालखी की रिया चौहान प्रथम, खोल की संगीता द्वितीय रही।