SPORTSBREAKING NEWSDHARUHERAENTERTENMENTHARYANAHIMACHALNATIONALNCR NEWSREWARI

Sports News Haryana: धारूहेड़ा की अंशू जांगडा ने हिमाचल में जीता स्वर्ण पदक

Sports News Haryana: धारूहेड़ा  यूरो इंटरनेशनल स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा अंशू जांगड़ा ने हिमाचल प्रदेश में आयोजित 12-33 किलोग्राम वर्ग के तहत कुडो नेशनल चैंपियनशिप कप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

बता दे कि यह प्रतियोगिता ग्रीन हिल्स कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग,गांधीग्राम,सोलन हिमाचल प्रदेश में आयोजित की गई थी। अंशु जांगड़ा ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने स्कूल, माता-पिता एवं शहर नाम रोशन किया।

प्रधानाचार्या मीनू दुबे ने अंशु जांगड़ा, अभिभावक गण एवं कोच सारांश को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रधानाचार्या मीनू दुबे ने बताया की समय-समय पर यूरो इंटरनेशनल स्कूल धारूहेड़ा के छात्र खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best24News

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं। More »
Back to top button