Khel Mahakumbh Rewari : राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ के लिए ट्रायल शुरू, जानिए किस खेल के लिए कहां होगा ट्रायल

KHEL MAHAKUMBH

Khel Mahakumbh Rewari :  हरियाणा खेल विभाग की ओर से राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ (पुरुष व महिला) ओपन कैटेगरी में 24 खेल प्रतियोगिता कराने जा रही है। जिला स्तर पर खिलाड़ियों का ट्रायल 8 से 10 जून तक होंगे।

खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मदन पाल ने बताया कि ट्रायल के लिए खिलाड़ियों को सुबह 7 बजे तय स्थान पर आना होगा। खिलाड़ियों को अलग-अलग तिथि व स्थान अनुसार अपने साथ आधार कार्ड, फोटो व रिहायशी प्रमाण पत्र की कॉपी लेकर आना होगा। गा।

तीरंदाजी का ट्रायल भारतीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नांगल मुंदी में 9 जून के सुबह 7 बजे, (Khel Mahakumbh Rewari)एथलेटिक का राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में 10 जून को सुबह 6 बजे, बैडमिंटन का सामुदायिक भवन, मॉडल टाउन रेवाड़ी में 8 जून को सुबह 7 बजे

 

 

मुक्केबाजी का एमजे अग्रसेन स्कूल रेवाड़ी में 10 जून को सुबह 7 बजे, बास्केटबाॅल का राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में 8 जून सुबह 7 बजे, साइकिलिंग का राव तुलाराम स्टेडियम में 8 जून को सुबह 7 बजे, कयाकिंग और कैनोइंग का राव तुलाराम स्टेडियम में 8 जून को सुबह 7 बजे, फैंसिंग का राव तुलाराम स्टेडियम में 10 जून को सुबह 7 बजे,

 

SPORTS SAMAN

फुटबॉल का राव तुलाराम स्टेडियम में 10 जून को सुबह 7 बजे, जिम्नास्टिक का (Khel Mahakumbh Rewari) राव तुलाराम स्टेडियम में 10 जून को सुबह 7 बजे, हॉकी का खेल स्टेडियम, कंवाली में 10 जून को सुबह 7 बजे, जूडो का राव तुलाराम स्टेडियम में 8 जून को सुबह 7 बजे, कबड्डी (एनएस) का राव तुलाराम स्टेडियम में 10 जून को सुबह 7 बजे, रोविंग का राव तुलाराम स्टेडियम में 8 जून सुबह 7 बजे ट्रायल होगा।

 टेनिस का राव तुलाराम स्टेडियम में 8 जून को सुबह 7 बजे, शूटिंग का राव शूटिंग अकादमी रेवाड़ी में 8 जून को सुबह 7 बजे, तैराकी का केसरी स्विमिंग पूल रोहड़ाई में 8 जून को सुबह 7 बजे, टेबल टेनिस का सामुदायिक केंद्र आनंद नगर रेवाड़ी में 10 जून को 7 बजे,

कुश्ती का खेल स्टेडियम बावल में 10 जून को सुबह 7 बजे, वेट लिफ्टिंग का जीएलएच स्कूल रेवाड़ी में 10 जून सुबह 7 बजे, वाॅलीबाॅल का राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में 10 जून सुबह 7 बजे, हैंडबॉल का राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में 10 जून सुबह 7 बजे, ताइक्वांडो का स्वरांजलि स्कूल रेवाड़ी में 9 जून को सुबह 7 बजे और क्रिकेट का साई क्रिकेट अकादमी महेन्द्रगढ़ रोड रेवाड़ी में 9 जून को सुबह 7 बजे ट्रायल होगा।