Haryana News: संदीप सिंह के दोनो मोबाइल जब्त, थाने बुलाकर सात घंटे की पूछताछ

SANDEEP KHEL MANTRI
हरियाणा: मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी ने मंत्री को सेक्टर 26 थाने में बुलाकर सात घंटे तक पूछताछ की है। पुलिस ने जांच के लिए मंत्री के दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं। एक करोड़ का ऑफर देने वाले को भेजा नोटिस महिला कोच ने आरोप लगाया था कि उसे मंत्री के मामले में मुंह बंद करने के लिए एक करोड़ रुपये देने के ऑफर दिए जा रहे हैं। हालांकि, उस समय महिला ने व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया था। Haryana News: बडा खुलासा, जानिए किसने दिया था महिला कोच को विदेश जाने का ऑफर! पुलिस ने महिला कोच से पूछताछ के आधार पर संबंधित व्यक्ति को जांच में शामिल होने के लिए सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस भेजा है।  ऑफर देने वाला व्यक्ति हरियाणा राज्य एथलेटिक्स संघ का सदस्य है। महिला कोच भी एथलेटिक्स की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रही है।  नोटिस फिर थाने बुलाकर की पूछताछ: पुलिस ने संदीप सिंह की कोठी पर जाकर नोटिस दिया था और डेढ़ घंटे तक पूछताछ की थी। नोटिस में मंत्री को रविवार थाने में बुलाया गया था। मंत्री पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वकील दीपक सभरवाल के साथ थाने पहुंचे। एसआईटी ने महिला के आरोपों को लेकर मंत्री से अलग-अलग सवाल किए। साथ ही मोबाइल पर चैट को लेकर भी सवाल पूछे। MV Ganga Vilas: ये है दुनिया के सबसे लंबा रिवर क्रूज, मोदी दिखांएगे हरी झंडी दोनो फोन जब्त कर जांच शुरू: पुलिस ने मंत्री के दो मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए हैं, जिनके माध्यम से महिला कोच से इंस्टाग्राम पर चैट की गई थी। मंत्री संदीप सिंह इंस्टाग्राम के वेनिश मोड पर चैट करते थे। यहां से अपने आप ही चैट डिलीट हो जाती है। सुबह 11:30 बजे शुरू हुई पूछताछ शाम 6:30 बजे तक चली। इस दौरान मंत्री ने अपने बयान भी पुलिस के पास कलमबद्ध कराए। अब एसआईटी महिला कोच के आरोपों और मंत्री के जवाबों का मिलान करके जांच को आगे बढ़ाएगी।