Rewari: हांसाका में बनेगा ग्रामीण खेल स्टेडियम, कष्ट निवारण शिविर में किया जागरूक

 

 

रेवाड़ी: भाजपा सेवा प्रकोष्ठ की टीम ने भाजपा नेता डॉ. सतीश खोला के नेतृत्व में हांसाका गांव के सामुदायिक भवन में 37वें कष्ट निवारण कैंप द्वारा 110 परिवारों की डिजिटल समस्या का मौके पर ही समाधान किया ।Election News: रेवाड़ी में पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन 21 से, मतदान 9 जुलाई को : डीसी

दर्जनों परिवारों ने तुरंत गांव के सीएससी सेंटर पर जाकर अपने अपने गुलाबी, पीले कार्ड व आयुष्मान कार्ड निकलवाएं। मौजूद 150 ग्रामीणों में से 110 नागरिकों को सरकार का लाभार्थी बनाया गया।

hasaka 2
डॉ सतीश खोला ने कहा कि हरियाणा सरकार की डिजिटल सेवाओं से दर्जनों योजनाओं द्वारा डीबीटी के माध्यम से सीधा लाभ मिलता है। हांसाका के सामुदायिक भवन में बैठकर सभी ग्रामिणों के सामने प्रत्यक्ष रूप से बैठकर सीएससी से कार्ड प्रिंट करवा कर सबूत के तौर पर ग्रामीणों को दिखाया ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पारदर्शी नीति व योजनाएं अंत्योदय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है । ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पास किया कि गांव में खेल स्टेडियम होना चाहिए ।

ग्राम पंचायत संबंधित विभाग को मुफ्त में जमीन देने के लिए तैयार है। डॉ. सतीश खोला व टीम ने छ: एकड़ का ग्रामीण खेल स्टेडियम बनवाने के लिए शुरुआत के लिए पचास लाख रुपए की ग्रांट राशि जारी करने के ग्राम दर्शन पोर्टल पर आवेदन करवाया, सरपंच से तसदीक करवाकर मुख्यमंत्री जी को मंजूरी के लिया भेजा ।Haryana: बिहार के उप मुख्यमंत्री 21 को रेवाड़ी में, जानिए क्या है कार्यक्रम

इस मौके पर मीडिया प्रभारी विवेक यादव , राहुल यादव, सत्यपाल सिंह सरपंच, बिंटू पंच, सुरेंद्र पंच, जितेंद्र पंच, सुमन पंच, आशीष पंच, जिले सिंह पंच, अंजू देवी पूर्व सरपंच, ओमप्रकाश पूर्व सरपंच, प्रवीण कुमार पंच, राजकुमार नंबरदार, मुकेश यादव पंच, सपना देवी पंच समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे ।