यमुनानगर : हरियाणा रोडवेज
(Haryana Roadways) आजकल गावं गांव पहुंच रही है। लेकिन कई शहरो के लिए बार बार बसे बदलनी पड रही है। हालकि विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।
लंबे समय के बाद यमुनानगर से चरखी दादरी के बीच भी
नई बस सेवा शुरू की जाएगी। रोडवेज (Haryana Roadways) अधिकारियों का कहना है कि परमिट लेने सहित अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने में 2 से 3 दिन का समय लगेगा। इसके बाद इस रूट पर यह बस सेवा शुरू की जाएगी।
Haryana news: बूढे शेर के “भाजपा” में आते ही उडी कई नेताओ की नींद ?
शुरू होगी सीधी बस सेवा
यमुनानगर से चरखी दादरी के लिए बस सेवा शुरू करने से पहले परमिट लेना जरूरी है। इससे पहले (Haryana Roadways) यमुनानगर डिपो से चरखी दादरी के लिए कोई भी सीधी बस सेवा नहीं थी। चरखी दादरी से भी यमुनानगर बस सेवा काफी समय से बंद पड़ी है। ऐसे में यह बस चलाने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
EPFO में बडा घोटाला, दो साल बाद उठा पर्दा ?
इन गांवो होगा फायदा
सीधी बस के अभाव में लोगो को यमुनानगर से (Haryana Roadways)
चरखी दादरी के लिए कई बसे बदलनी पडती थी।यमुनानगर से चरखी दादरी की सीधी बस सेवा शुरू करने से केवल यमुनानगर के यात्रियों को ही नहीं बल्कि बीच में आने वाले शहर जैसे रादौर, लाडवा, करनाल, पानीपत, रोहतक जैसे ठहराव वाले स्थानों के यात्रियों को भी इससे फायदा होगा।
जाानिए समय सारणी
अधिकारियों का कहना है कि परमिट मिलते ही
यमुनानगर से चरखी दादरी के (Haryana Roadways) लिए बस शुरू कर दी जाएगी । यह बस यमुनानगर से 11:00 से एक के बीच चलेगी। इससे पहले यात्रियों को यमुनानगर से चरखी दादरी जाने के लिए काफी बार बस बदलनी पड़ती थी,