हरियाणा में दंगा हुआ उग्र, नूंह के बाद सोहना नगीना में हालात बेकाबू, होम गार्ड की मौत, डीएसपी सहित 15 पुलिस कर्मी गंभीर

हरियाणा: हरियाणा में नूंह ​के निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा को लेकर सोमवार को  यात्रा पर पथराव कर दिया है। इतना ही जमकर तोड व आगजनी भी गई है। अब नूंह में हिंसा की आंच गुरुग्राम के सोहना में भी पहुंच गई है। जहां हालात बेकाबू हो रहे हैं। इसी के चलते मेवात व सोहना मे कई जिलों की पुलिस बुलाई गई है।  
नूंह विधायक ने की शांति की अपील
नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं। स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस की ऐसी नाकामी मैंने कभी नहीं देखी।..
  होमगार्ड की मौत, डीएसपी सहित 13 पुलिसकर्मी घायल सोहना में गुरुग्राम सेक्टर-40 अपराध शाखा के निरीक्षक इंस्पेक्टर अनिल गोली लगने से घायल हो गए। वहीं, होडल के डीएसपी सज्जन सिंह के सिर पर चोट लगी हुई है। मेदांता हॉस्पिटल में कुल 13 पुलिसकर्मी घायल अवस्था में पहुंचे हैं। नूंह में फैली हिंसा अब गुरुग्राम के सोहना तक पहुंच चुकी है। इसमें अब तक 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं और एक होमगार्ड नीरज की मौत हो गई। दंगा बढता ही जा रहा है। पुलिस की ओर से पूरे हरियाणा से पुलिस बल बुलाया जा रहा है। नगीना में किया पथराव: आगजनी व पथराव की वारदाते बढती ही जा रही है। नूंह के बाद हिंसा जिले के अन्य हिस्सों में भी फैलती जा रही है। नगीना के बडकली चौक पर विशेष समुदाय के युवकों ने दुकानों पर पथराव किया है। वाहनों में तोड़फोड़ की है।SOHANA यहां पर लगाई आग फिरोजपुर झिरका में अंबेडकर चौक पर एक बाइक को आग लगा दी। इसके सथा कई दुकानो को भी आग के हवाले कर दिया है। आरोपी पुलिस को नहीं बक्श रहे है। कई पुलिस कर्मियों पर फायरिंग भी की गई है। इंटरनेट सेवा बंद: जिले में इंटरनेट सेवा ठप्प कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी । जगह जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है। लेकिन अभी हालत बेकाबू ही है। उपद्रव बढता ही जा रहा है।