Breaking News: करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या के खिलाफ युवा सडक़ों पर उतरे, राजस्थान बदं का ऐलान

GOGA MEDI 3

जयपुर: श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की जयपुर स्थित उनके आवास में घुसकर गोली मारकर हत्या करने के विरोध में मंगलवार शाम जैसलमेर में बड़ी संख्या में युवा सडक़ों पर उतर आए।आक्रोश का प्रदर्शन करते हुए टायर जलाए और रास्ता जाम किया।ED की हरियाणा के नारनौल में 6 घंट रैड, जानिए क्या मिला

गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इस हत्याकांड की सूचना जैसे ही जैसलमेरवासियों को मिली, उनमें रोष देखा गया। विशेषकर राजपूत समाज के युवाओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। शाम के समय युवा एसबीआइ चौराहा पर जमा हुए और वहां टायर जला कर नारेबाजी करते हुए रास्ता जाम किया।KRNI SENA

उन्होंने इस हत्याकांड के खिलाफ कड़े आक्रोश का प्रदर्शन करते हुए टायर जलाए और रास्ता जाम किया। युवाओं ने घटना के विरोध में बुधवार को जैसलमेर बंद का भी आह्वान किया। गौरतलब है कि मंगलवार को दिन दहाड़े 3 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले।

जयपुर में भी मेट्रो मास हॉस्पिटल के बाहर सड़क जाम कर दी गई। राजसमंद के कुंभलगढ़ में बाजार बंद रहा। चूरू के सादुलपुर में लोग सड़कों पर उतर आए। सादुलपुर से सिधमुख जाने वाला मुख्य मार्ग गांव चैनपुरा बड़ा में अवरुद्ध हो गया। इसके साथ ही

 

कुछ लोगों ने हनुमानगढ़ डिपो की सादुलपुर आ रही रोडवेज बस पर भी पथराव कर दिया। जब पथराव हुआ तो बस में 25-30 यात्री सवार थे और वे अपना सामान बस में ही छोड़कर भाग गए।मनोहर लाल ने किया ऐलान, बिना घर कोई नहीं रहेगा इंसान

GOGAMEDI
करणी सेना ने किया बाद राजस्थान बंद का ऐलान
राजस्थान में मंगलवार को राजपूत समाज के कद्दावर नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई। जयपुर में घर में घुसकर गोगामेड़ी और उनके सुरक्षा गार्ड समेत तीन लोगों की हत्या को लेकर पूरा राजपूत समाज आक्रोशित है। प्रदेश के कोने कोने से राजपूत समाज के लोग जयपुर पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर गोगामेड़ी की हत्या की खबर आग की तरह फैली है।

इस मामले में जयपुर में समाज और परिवार के लोगों को धरना जारी है। समाज के नेताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। सर्व समाज की ओर से जयपुर समेत पूरे राजस्थान में बंद का आह्वान किया गया है।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan