AGRICULTUREBREAKING NEWSDHARUHERAHARYANANCR NEWSREWARI

Good News Rewari: 28 से 30 मार्च तक खरीदी जाएगी इन गांवों की सरसों, पढिए शेड्यूल

Good News Rewari: दो दिन से सरसो बचने के लिए परेशान हो रहे किसानो की आखिर सुनवाई हो गई है।उपायुक्त राहुल हुड्डा ने हैफड कर्मचारियों की हडताल से MSP  उत्पन्न स्थिति के बाद सरसों की सुचारू खरीद के लिए कमेटी गठित करते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इनता ही नहीं 28 से 30 मार्च शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

 

 गठित कमेटी: एसडीएम रेवाड़ी एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने बताया कि गठित कमेटी में डी.एम. हैफड प्रवीण कुमार, गोडाउन ईन्चार्ज सुरेंद्र कुमार, उप निरिक्षक मुकेश कुमार व एम.एस. अनिल कुमार को शामिल किया गया है।

उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
Dhulandi: उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं

एसडीएम ने बताया कि मुख्य प्रशासक एच.एस.एम.बी. द्वारा मण्डी परिसर में सुगमता व व्यवस्था बनाने के लिए दिए गए निर्देशों की पालना मे चालू सप्ताह के शेष दिन गुरुवार 28 मार्च से शनिवार 30 मार्च तक सरसों की एम०एस०पी० पर खरीद के लिए कमेटी गठित (केवल हडताल के समय) नई सब्जी मंडी बिठवाना में शैडयूल जारी किया है।

 

28 March: गुरुवार 28 मार्च को वर्तमान में मण्डी प्रांगण में उपस्थित किसानो की सरसों की खरीद का निपटान हेतू लेफटआवर कार्य किया जाएगा

धुलंडी के मौके पर छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो
Dhulandi: छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो

29 March: शुक्रवार 29 मार्च को गांव हुसैनपुर, नारायणपुर, गांगोली, डालियाकी और शनिवार 30 मार्च को गांव चांदावास, धामलावास, कालूवास, हांसाका के किसानों की सरसों की एम०एस०पी० पर खरीद की जाएगी।

बिना शेड्यूल नहीं आए किसान MSP

यदि कोई किसान बिना उक्त शैड्‌यूल / रोस्टर के मण्डी आता है तो उसकी सरसों नहीं खरीदी जाएगी। आगामी सप्ताह का शैड्यूल भी शीघ्र जारी किया जाएगा। किसानो की परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने शेड्यूल जारी किया है।
———-

सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे
Breaking News: सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button