Diploma: अब दसवी पास भी बन सकेगे खाद बीच दवाईयां बेचने वाले डीलर, जानिए कैसे

JOB

हरियाणा:  भारत एक कृषि प्रधान देश है। कृषि विभाग मे नौकरी चाहने वाले नोजवानो के लिए खुशी की खबर है। अब10 वीं पास युवाओं को डेसी (डिप्लोमा इन एग्रिकलचर इक्स्टेन्शन सर्विसेज़ फ़ॉर इनपुट डीलर) कराया जाएगा। ये डिप्लोमा हमेटी (हरियाणा एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एक्सटेंशन इन्स्टिटूट) की ओर से करवाया जाएगा।Haryana: धारूहेडा मे ढाबे से चार बाल श्रमिक करवाए मुक्त्

व्यवसाय के लिए डिप्लोमा जरूरी

किसानों को डीलर के माध्यम से सही जानकारी के साथ साथ उच्च गुणवत्ता वाले बीज, खाद व दवाईयों के सम्बंधित उचित जानकारी मिल सके इसलिए इस डिप्लोमा का अत्यंत महत्व है। कृषि बीज, खाद व दवाइयों की बिक्री व्यवसाय के लिए यह डिप्लोमा( Diploma) आवश्यक है।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हमेटी की तरफ से रेवाड़ी में बहुत जल्दी ही कक्षाएं शुरू होने जा रही है।

पहले आओ पहले पाओ

कृषि विभाग रेवाड़ी सक डा. अनिल यादव ने बताया कि इस डिप्लोमा के प्रवेश के लिए चार ही रिक्तियाँ है जोकि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही मिलेंगी।Rewari: शिक्षा विभाग की ओर से 66 स्कूलों में बनेगे शौचालय, इतने करोड होंगे खर्च

हर सप्ताह लगेगी कक्षाएं
हमेटी के तहत 40 सप्ताह हर रविवार को मॉडल टाउन स्थित कृषि उपनिदेशक के दफ़्तर परिसर में कक्षा लगेगी। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण करने उपरांत मेनेज हैदराबाद द्वारा डिप्लोमा (Diploma) दिया जाएगा जोकि पूरे भारत में मान्य होगा।

करे सकेंगे व्यवसाय: महज दसवी पास युवा 240 दिन में ये डिप्लोमा हासिल कर सकेगा। जिसके बाद जिले के कृषि उपनिदेशक से लाइसेंस प्राप्त कर युवा खाद, बीज व दवाई की दुकान या व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

 

 

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan