Euro International School में “कल्चरल सागासिटी” धूमधाम से मनाया

Euro International School

धारूहेड़ा: Euro International School  धारूहेड़ा में कक्षा मोंटेंसरी और कक्षा 1 का सांस्कृतिक कार्यक्रम “कल्चरल सागासिटी” बड़ी धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पधारे मीनाक्षी शर्मा सदस्य भारत विकास परिषद, लायन्स क्लब और डा अनुजा सिंगला ने दीप जलाकर शुभारंभ किया।Euro International School

इसके पश्चात कक्षा मोनट के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत हुई । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा गीत , नृत्य, भाषण, कविताएं,नाटक तथा दिवाली थीम पर पेश कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

यूरो ग्रुप ऑफ स्कूल की एकेडमिक डीन मीनू दुबे ने आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी और सभी बच्चों को परितोषिक वितरण कर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या कल्पना यादव ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।Euro International School

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan