Rewari News: जल संरक्षण को लेकर किया जागरूक, दिलाया संकल्प

water saving
Kosli: जल संरक्षण को लेकर किया जागरूक, दिलाया संकल्प

Best24News, Kosli News: जल तो कल है। ग्रामीण उत्थान-भारत निर्माण के कार्यकर्ताओं ने मिलकर पानी बचाने पर संकल्प लिया । उससे पहले डॉ0 टी सी राव ने अपने संबोधन में पानी बचाने के उपायों पर प्रकाश डाला।Rewari: राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड, मची अफरा तफरी

उन्होंने कहा सभी को अपनी खुद की जिम्मेदारी को समझना चाहिये और पानी और भोजन पकाने के अलावा पानी के अधिक उपयोग से बचना चाहिये। हमें बरसात के पानी को शौच, लाँड्री, पौधौ को पानी आदि के उद्देश्य लिये बचाना चाहिये। हमें बरसात के पानी को पीने और भोजन पकाने के लिये एकत्रित करना चाहिये।

फुहारे से न नहाएं
हमें अपने कपड़ों को केवल धोने की मशीन में धोना चाहिये । फुहारे से नहाने के बजाय बाल्टी और मग का प्रयोग करें । हमें हर इस्तेमाल के बाद अपने नल को ठीक से बंद करना चाहिये । गर्मी के मौसम में कूलर में अधिक पानी बर्बाद न होने दें । हमें पाइप के द्वारा लॉन, घर या सड़कों पर पानी डालकर नष्ट नहीं करना चाहिये।

जल संरक्षण के किया प्रेरित
पौधारोपण को वर्षा ऋतु में लगाने के लिये प्रेरित करें । हमें अपने हाथ, फल, सब्जी आदि को खुले हुए नल के बजाय पानी के बर्तन से धोने की आदत बनानी चाहिये। हमें दोपहर के 11 बजे से 4 बजे तक पौधों को पानी देने से बचना चाहिये ।

 

जागरुकता फैलाने के लिये हमें जल संरक्षण से संबंधित कार्यक्रमों को बढ़ावा देना चाहिये।Rewari: दरापुर के ग्रामीणो ने गोशाला में किया सहयोग

ये रहे मोजूद: इस अवसर पर श्री धर्मवीर शर्मा, संजय यादव, सतीश यादव, रुपेश माथूर, अमन गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी पुषकरण, रचित धवन सत्यवीर यादव और काफी संख्या में ग्रामीण उत्थ्ज्ञान के का

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan