AGRICULTUREDELHIHARYANANCR NEWS

IGNOU में फिर शुरू हुआ कृषि में पीजी कोर्स, जानिए कब तक आवदेन

IGNOU: कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के कार्यक्रमों ने नौकरी चाहने वालें के बडी राहत भरी खबर है। IGNOU एक बार फिर कृषि में पीजी कोर्स शुरू करने जा रही है। इन कोर्स के लिए 10 सितंबर दाखिले होगें।

अब 10 सिंतबर तक होगें दाखिलें

दाखिलों की तारीख कों 31 अगस्त से बढ़ाकर 10 सितंबर कर दिया गया है। कृषि नीति पर एक पीजी प्रमाणपत्र कार्यक्रम भी ऑनलाइन मोड में पेश किया जाता है। IGNOU

DOUBLE MURDER
​Double Murder: जिसको को रहने को दिया सहारा, उसी ने कर दिया दंपति का मर्डर

IGNOU के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल ने बताया कि सर्टिफिकेट और सेमेस्टर पाठ्यक्रमों में दाखिले बंद कर दिए गए थे। दोबारो से इन कोर्सो को चालू किय जा रहा है। इतना ही नहीं फिलहाल, अब विभित्र पाठ्यक्रमों में एडमिशन की तिथि कों बढ़ा दिया गया है।

कृषि विद्यालय के शैक्षणिक कार्यक्रम

कृषि विद्यालय के शैक्षणिक कार्यक्रम कृषि आधारित उद्योगों जैसे उर्वरक, कीटनाशक, बीज, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि मशीनरी आदि में पेशेवर बनने के लिए बहुत ही फायदे मं​द रहेगें।

Railways News: रेलवे ने NTES एप को किया अपडेट, अब घर बैठे मिलेगी दिव्यांगोंं ये डिटेल्स
Railways News: रेलवे ने NTES एप को किया Upgrade, अब घर बैठे मिलेगी दिव्यांगोंं ये डिटेल्स

इन कोर्सो से कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में युवाओं को नोकरी के अववसर बने हुए है। यह व्यक्तियों को मूल्यवान कौशल प्रदान करता है जिनकी कृषि- खाद्य उद्योग में बहुत ज्यादा डिमांड है। आजकल ज्यादा डिमांड के चलते ही फिर से इन कोसों को शुरू किय गया है। IGNOU

रोजगारपरक कौशल विकसित करने में सक्षम

शैक्षिक कार्यक्रम डेयरी फार्मिंग, जैविक खेती, कृषि लागत प्रबंधन, जल और वाटरशेड प्रबंधन मधुमक्खी पालन, पोल्ट्री उत्पादन, रेशम उत्पादन, कृषि नीति, , डेयरी प्रौद्योगिकी, मांस प्रौद्योगिकी, फलों और सब्जियों से मूल्य वर्धित उत्पाद, बागवानी आदि कार्से शामिल है। IGNOU

Train
Railways News: हिसार-काचीगुड़ा, जयुपर -भिवानी के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, यहां पढें टाईम टेबल

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button