मुधमक्ख्यिों का छता हटवाने के लिए DC Rewari को भेजा पत्र

रेवाड़ी: जिले के गांव चांदावास के राजकीय मिडिल स्कूल में एक पेड पर मुधमक्ख्यिों को छत्ता लगा हुआ है। गांव निवासी संजीव  यादव ने DC Rewari  व शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर इस छते का यहां से हटवाने की मांग की है।

CHANDAWAS MADHUMAKHI

Haryana News: हिसार में फिर दिखाई दिया तेंदुआ, मचा हडंकप

भेजे गए पत्र में बताया कि राजकीय मिडिल स्कूल में छोटे छोटे बच्चे पढ़ते है। स्कूल के खेलने के मैदान में एक नीम का पेड़ है जो की काफ़ी पुराना है। नीम के पेड़ के पास बच्चों के लिए शौचालय भी बना हुआ है। उस नीम के पेड़ पर मधुमख्यिोंं का छत्ता लगा हुआ है!

Haryana News: हिसार में फिर दिखाई दिया तेंदुआ, मचा हडंकप 

जो की बहुत जहरीली मधुमखी होती है। ये मधुक्खिया कभी भी बच्चों पर हमला कर सकती है। ऐसे में कोई भी बडा हादस हो सकता है। पत्र के माध्यम से इसे स्कूल परिसर से हटवाने की मांग की है।