Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज में यात्रा करने वालों केे लिए लिए एक अच्छी खबर है। लंबे समय से बद पडी एक और रूट पर रोडवेज बस सेवा की शुरुआत की है, जिससे यात्रियों को न केवल समय बचेगा वहीं पैसा भी कम लगेगा।
बता कि हरियाणा रोडवेज की ओर से नारनोल से सोनीपत के लिए तक सीधी बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। इस कदम से यात्रियों को अत्यधिक राहत मिलेगी। इस रूट पर जाने के लिए लोगो को कई बसे बदलनी पडती थी।
Narnaul सोनीपत तक सीधी बस सेवा: बता दे कि हरियाणा सोनपत और नरनौल के बीच अब सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है। पहले इस रूट पर यात्रियों को एक से अधिक बसों में बदलना पडता था। अब सीधी बस सेवा से लोगो की ये समस्या हल हो गई है।
जानिए क्या है समय सारणी: बता दे कि सोनपत से नरनौल के लिए यह बस रोजाना सुबह 9.30 बजे रवाना होगी। यह बस झज्जर होते हुए नारनौल पहुंचेगी, जिससे यात्रियों को एक नया और आरामदायक यात्रा अनुभव मिलेगा। साथ झज्जर के लोगों को इस बस का फायदा मिल सकेगा।
Haryana Roadways लगातार यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। इस बस सेवा का पुनः संचालन भी से लोगो ने काफी खुशी जाहिर की है। Haryana Roadways
सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को किसी अन्य अन्य बसों का का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सीधी बस सेवा होने से यात्रा और भी आसान और सुविधाजनक हो जाएगी।Haryana Roadways
इतन ही पहले बार बार बसे बदलने से ज्यादा किराया लगता था। रोडवेज की बस सेवा के माध्यम से यात्रियों को किफायती यात्रा का लाभ मिलेगा।