Best24News, Rewari : रेवाड़ी रोहतक हाइवे पर गांव पाल्हावास के पास एक तेज रफ्तार ट्रॉला ने सड़क किनारे लगी रहडी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रेहडी के पास भाई-बहन को कुचल दिया। हादसे में भाई की मौत हो गई।
Bhiwadi News: काली खोली धाम पर जल सेवा कर कमाया पुण्य
पुलिस के अनुसार गांव पहराजवास निवासी संदीप कुमार व उसकी बहन सपना दोनों घर से रेवाड़ी जाने के लिए निकले थे। दोनों गांव पाल्हावास पहुंचने के बाद हाइवे किनारे लगी रेहड़ी पर फ्रूट खरीदने लग गए।
तेज रफ्तार ट्रॉला ने मारी टक्कर: रेवाड़ी की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रॉला रेहड़ी में आकर घुस गया। रेहड़ी चालक तो किसी तरह बच गया, लेकिन संदीप और उसकी बहन ट्रॉला के नीचे फंस गए।
Rajasthan News: पुलिस कर्मियो ने अपने साथी के प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल, जानिए फिर क्या हुआ
रोहित ने दोनों भाई-बहन को नीचे से निकाला और फिर एंबुलैंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। हादसे में सपना भी गंभीर रूप से घायल हुई है। रोहड़ाई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।















