Breaking news: रेवाडी: हरियाणा सरकार में उद्योग, वाणिज्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह 16 जनवरी को जिला रेवाड़ी के गांव पाल्हावास, खेड़ा आलमपुर, सीहा व लिसान में विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचेंगे।
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह 16 जनवरी सुबह 10:30 बजे गांव पाल्हावास में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, सुबह 11 बजे खेड़ा आलमपुर में स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। दोपहर एक बजे गांव सीहा में वन विभाग द्वारा आयोजित खेजड़ी बचाओ अभियान के पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे,
जिसमें वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक विनीत गर्ग, हरियाणा व दक्षिणी परिमण्डल के वन संरक्षक सुभाष यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। वहीं गांव सीहा के बाबा रामस्वरूप दास दादूपंथी आश्रम में भी माथा टेकेंगे तथा आश्रम के ऐतिहासिक सरोवर का मुआयना भी करेंगे।
———–

















