मॉडल टाउन और शहर थाना में सीएलजी कमेटी का गठन, आमजन से लिए विचार
रेवाडी: मॉडल टाउन थाना प्रभारीइंस्पेक्टर रतनलाल ने कहा कि जनता और पुलिस का बेहतर समन्वय होना बेहद जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले न केवल पुलिस की तरफ से कदम उठाया गया है, अपितु आम जनता के सुझावों पर प्रभावी ढंग से अमल किया जाएगा।
वे थाना स्तर पर सीएलजी (कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप) कमेटी के गठन के समय बोल रहे थे। इस अवसर पर शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय यादव भी मौजूद रहे। इस अवसर जिला कमेटी के सदस्यों ने आमजन को सीएलजी कमेटी से महत्व से अवगत कराया।
इंस्पेक्टर रतनलाल ने कहा कि अपराधों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए काम करते हुए थाना स्तर पर कमेटी का गठन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस का बेहतर समन्वय होना बेहद जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले न केवल पुलिस की तरफ से कदम उठाया गया है, अपितु आम जनता के सुझावों पर प्रभावी ढंग से अमल किया जाएगा। उस के अनुरूप कदम उठाए जाएंगे। इससे पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
जिलास्तरीय कमेटी के सदस्य एडवोकेट रामनाथ महलावत एवं सुनील भार्गव ने कमेटी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशाखोरी से बचाने के लिए आमजन अपने कर्तव्य को निभाएं। साथ ही छोटे-मोटे झगड़ों को गांव स्तर पर ही निपटाया जाए।
शहर थाना प्रभारी संजय यादव ने कहा कि पुलिस की तरफ से आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आमजनता के सुझावों पर अमल किया जाएगा और उसी के अनुरूप कदम उठाए जाएंगे। मीटिंग में व्यापारियों ने पुलिस से प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे एवं पुलिस बूथ बनाए जाने का सुझाव दिया। इस मौके पर थाना शहर के अधीन सभी चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहे।