महिला कान्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज : हरियाणा में 86 हजार आवेदक देंगें परीक्षा, जानिए कहां कहां है सैंटर

हरियाणा: सुनील चौहान। हरियाण में शनिवार शाम व रविवार को सुबह महिला कान्स्टेबल की भर्ती परीक्षा है। 86 हजार आवेदक 3 बजे से 4:30 बजे तक शाम के सत्र में होने वाली परीक्षा में बैठेंगी। कल दो सत्र में एक लाख 72 हजार का पेपर होगा। यमुनानगर, पंचकुला, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन जिलों की सब डिविजनों को भी केंद्र बनाए गए हैं।

आवेदकों के लिए रोल नंबर स्लिप के अलावा एक आईडी कार्ड और मास्क लेकर जाना होगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इस बार पहली गलती से बचने के लिए यह कदम उठाया है। पहले जैसे हालात न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम के दावे किए जा रहे हैं। कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की बात कही गई है।

हाईलाईट भर्ती प्रकिया:

-13 दिसंबर 2020 को 4/2020 कैट नंबर 02 के तहत महिला कान्स्टेबल जनरल डयूटी के 1100 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।

– 2 लाख 57 हजार 180 महिलाओं ने आवेदन किया है।

18 सितंबर को शाम के सत्र में यानी परीक्षा होगी।

-19 सितंबर को सुबह के सत्र की 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम के सत्र की परीक्षा 3 बजे से 4:30 बजे तक होगी।