भेजा जेल: आरोपित नितिन को दो दिन रिमांड पर लिया था। इस लूट की वारदात में दो युवक ओर शामिल थे। दोनो को पकडने के लिए दबीश दी जा रही है। रवि कांत, एसआई, सेक्टर छह धारूहेड़ा
Rewari: धारूहेड़ा में लूट: पहले की थी रैकी, तीसरे दिन की लूट, रिमांड में हुआ खुलासा
धारूहेड़ा: दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर करीब एक सप्ताह पहले रास्ता पूछने के बहाने मेडिकल स्टोर संचालक से मारपीट करके कार, मोबाईल फोन और 20 हजार रुपए लूटने वाले अलवर के तहसील कोटकासिम के गाँव खेडा तिगाव निवासी नितिन को दो दिन रिमांड के बाद जेल् में भेज दिया है। इस वारदात में दो युवक और शामिल थे, जिनको काबू करने के लिए दबीश दी जा रही है।यात्रीगण ध्यान दे! रेवाड़ी दिल्ली रूट पर तीन दिन बंद रहेगी ये ट्रेने
थाना सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि गांव गढ़ी अलावलपुर निवासी दीपक कुमार ने मालपुरा मेडिकल स्टोर किया हुआ है। 28 अगस्त की रात को मेडिकल स्टोर बंद करके अपनी कार से घर लौट रहा था। हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक युवक ने उनसे गाड़ी रोकने का इशारा किया।
उसके रूकते ही तीन युवको ने उसे बंधक बनाकर कार की पिछली सीट पर डाल लिया था। बदमाश उसे जडथल के पास फैंक कर फरार हो गए थे। दूसरे दिन सुबह गढी बोलनी के पास उसकी कार मिल गई थी। आरोपियो ने पहले दो दिन रैकी की थी तथा तीसरे दिन उसके लूटा था।DTC के बेड़े में शामिल होंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें, CM केजरीवाल और VK सक्सेना इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी