Best24News : यात्रा में हिन्दुओं की जो छवि व आस्था धूमिल हुई है उसको पुनः स्थापित करने के लिए अधूरी यात्रा को समाज पुनः 28 अगस्त को पूर्ण करेगा। सभी सन्तो ने समाज के लोगो से अपील की है कि इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा ले।
ब्रजमण्डल (मेवात) धार्मिक जलाभिषेक यात्रा को लेकर रविवार को रेवाड़ी में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक गणेशी लाल धर्मशाला सेक्टर 3 रेवाडी में सन्तो की अध्यक्ष्ता व मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। बैठक का मंच संचालन विश्व हिन्दू परिषद जिलामंत्री राजकुमार यादव ने किया।Rewari: मसानी की रिया यादव ने जीता गोल्ड
बैठक में मुख्य रूप से कृष्ण नाथ महाराज शेरा वाली माता मंदिर हांसाका वाले, उत्तमगिरी महाराज व कपिलगिरी महाराज उत्तम नगर आश्रम रेवाडी से, अजितनन्द महाराज काकोडिया भुरथल आश्रम से विशेष उपस्थिति रही। सन्तो ने अपने अपने वक्तव्य में कहा की जो घटना 31 जुलाई को घटी थी वह हिन्दू समाज के लिए कोई छोटी घटना नही थी, हम उसका पुरजोर विरोध करते है।
यात्रा में हिन्दुओं की जो छवि व आस्था धूमिल हुई है उसको पुनः स्थापित करने के लिए अधूरी यात्रा को समाज पुनः 28 अगस्त को पूर्ण करेगा। सभी सन्तो ने समाज के लोगो से अपील की है कि इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा ले।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने कहा कि आगामी 28 अगस्त को नई अनाज मंडी स्थित शिव मंदिर से प्रातः 8 बजे शुरू होकर जलाभिषेक यात्रा ऐतिहासिक नल्हड़ (नूहं) महादेव मंदिर पहुंचेगी। वहा नलेश्वर महादेव पर जलाभिषेक करने के बाद यह यात्रा झिरका फिरजपुर में झिर मंदिर पर पहुंच कर जिरेश्वर महादेव पर जलाभिषेक करेगी उसके बाद यात्रा पुन्हाना के सिंगार गांव में श्रृंगार मंदिर का दर्शन कर यात्रा का समापन किया जाएगा।Haryana News: नशा मुक्त हरियाणा अभियान एक सितंबर से, करनाल से सीएम करेंगें शुभारंभ
बैठक में सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने एकमत फैसला लेकर कहा कि इस यात्रा में हिन्दू समाज अधिक से अधिक लोगों को लेकर जाने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि विगत 31 जुलाई को हुए उपद्रव के कारण भंग हुई जलाभिषेक यात्रा पूर्ण की जानी अपने आप मे धार्मिक महत्व रखती है।
अजय हिन्दू व संजय गुप्ता ने अपना विषय रखते हुए हिन्दू समाज से आग्रह व अपील की है कि जो माताएं, बहने व समाज के लोग इस यात्रा में किसी भी कारण से सामिल नही हो सकते वो 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे अपने अपने स्थानीय शिव मंदिरों में सामूहिक जलाभिषेक करे।
रेवाड़ी में भी होगा सामूहिक जलाभिषेक
रेवाडी शहर में मुख्य रूप से 3 मंदिरों में सामूहिक जलाभिषेक किया जाएगा। जिसमे घंटेश्वर मंदिर मोती चौक रेवाडी, बाबा भुरानंद बगीची कालाका रोड रेवाडी व प्राचीन शिव मंदिर राजीव नगर (धक्का बस्ती) रेवाडी के मंदिरों में ज्यादा से ज्यादा लोग जलाभिषेक करने पहुंचे।Rajasthan news : शहीद नरेंद्र तंवर की प्रतिमा खंडित: ग्रामीण बैठे धरने पर, प्रशासन को दी चेतावनी
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अजय मुत्तल, वरिष्ठ कार्यकर्ता पवन भारद्वाज, गो क्रांति मिशन से प्रदीप डागर, लोक सेवा मंच से अशोक प्रधान, आर्य समाज वेद प्रचार मंडल से जसवंत, पतंजलि योग समिति से दयाराम आर्य, बजरंगदल से सुमित शर्मा, चन्दरमोहन गुप्ता, गो रक्षा दल से राकेश व रविंद्र, बावल गोशाला से उमेश, वीर सावरकर मंच से श्री भगवान, राष्ट्रीय बजरंगदल से प्रमोद शर्मा, शिव सेना स्व सम्मी शर्मा, भारत स्वाभिमान ट्रष्ट से रामनिवास, धर्म रक्षा अभियान से आनन्द, विद्या भारती से सूंदर, सेविका समिति से कुशमलता, महिला गोरक्षा से उपासना गुप्ता, अधिकवक्ता परिषद से गोकल चंद यादव, सरला यादव, हमारा परिवार से दयाराम आर्य, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सेवा भारती, भारत विकास परिषद, मानव अधिकार आयोग व अन्य सामाजिक संगठनों से सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति रही।