Rewari News: हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में 29 नवंबर से 3 दिसंबर 2025 तक आयोजित पांच दिवसीय मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में धारूहेड़ा से जेबीटी अध्यापक अशोक कुमार और अनिल कुमार ने 5 दिन योग का प्रशिक्षण लिया। इस मौके पार अध्यापकों के योग के गुर सीखें Rewari News
बता दें कि पतंजलि योग समिति के सहयोग से आयोजित इस शिविर का संचालन योग गुरु स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को योग, प्राणायाम और ध्यान की गहन विधियों के साथ-साथ आयुर्वेद, स्वदेशी उत्पादों की पहचान तथा भारतीय शिक्षा बोर्ड से जुड़े शैक्षणिक पहलुओं की जानकारी दी गई। Rewari News

अशोक कुमार ने बताया कि शिविर में प्राणायाम और योगाभ्यास की बारीकियों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद जिले में नियमित योग कक्षाओं का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। योग के साथ साथ यहां पर जड़ी-बूटियों, औषधीय पौधों और उनके औषधीय उपयोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। दोनों प्रशिक्षित योग शिक्षक अब अपने क्षेत्र में लोगों को योग के प्रति प्रेरित कर स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में कार्य करेंगे।

















