रेवाडी: हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ की रेवाड़ी इकाई ने डीआईटीएस के अधीन कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर के मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा वर्ष 2019 में घोषित किए गए सर्विस नियम को लागू कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को मांगों का ज्ञापन सौंपा।
कोसली विधायक को सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश सरकार की लगभगी सभी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर कार्यरत जिला सूचना एवं प्रोद्योगिकी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को आज तक सेवा नियमों का लाभ नहीं मिला है। चुनाव से पूर्व भारतीय मजदूर संघ हरियाणा के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि डीआईटीएस कर्मचारियों को सर्विस बाईलाज का लाभ दिया जाएगा।
हरियाणा में लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है। एक मौका दे दीजिए..केजरीवाल
26 मार्च 2021 को पुन: आपक अध्यक्षता में हुई बैठक में उपरोक्त निर्णय की पुनरावृति हुई। आपके कार्यालय की स्वीकृति उपरांत विभाग ने प्रस्ताव सरकार को भेजा था। तमाम औपचारिकताओं उपरांत वित्त विभाग व आपके कार्यालय ने भी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके बावजूद भी आज तक डीआईटीएस कर्मचारियों के वर्ष 2019 से घोषित सर्विस बाईलॉज जारी नहीं किए गए हैं। जिसके चलते कर्मचारियों में रोष है।
HARYANA: प्रगति रैली में CM मनोहर लाल ने की 10 बड़ी घोषणाएं, जाने !
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि कर्मियों को यथाशीघ्र सर्विस बाईलॉज जारी कराया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में अजय कुमार, सुमन, धर्मेंद्र, कपिल, दयाकिशन, दीपिका, सुनीता शर्मा समेत अनेक कर्मी मौजूद थे।