Rewari News: बार चुनाव का मैदान तैयार, चार पदों पर होगी कांटे की टक्कर
रेवाड़ी: एक साल में होने वाले जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर वकीलों के अलावा आम पब्लिक में भी खास उत्साह बना रहता है। जिला बार एसोसिएशन का चुनावी मैदान तैयार है। इस बार चार पदो पर कांटे की टक्कर है। उप्रपधान का छोडकर सभी पर आमने सामने प्रत्याशी है।
Haryana: तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, साथ में ले गई लाखों रूपए के जेवरात व नकदी
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर पूरे शहर में चर्चा बनी हुई है। इस बार जिला बार एसोसिएशन में चार पदों पर जहां आमने-सामने प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, एक पद उप प्रधान के लिए चार प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। चुनाव से पूर्व प्रत्याशी अधिवक्ताओं को मनाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हैं।
Haryana: तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, साथ में ले गई लाखों रूपए के जेवरात व नकदी
हर प्रत्याशी ने अपने पक्ष में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अधिवक्ताओं से कई नए वादे भी किए हैं। तो कुछ नया करने की सोच के साथ अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सीनियर व जूनियर अधिवक्ताओं का नाम लेकर वोट मांग रहे हैं।
प्रधान
संजय सिंह व विश्वामित्र
उपप्रधान
रजनीश, रणवीर, सुमन यादव व सुंरेंदर पाल
सचिव
मनप्रिय यादव व मोहित यादव
सह सचिव पद
अनांशु व टार्जन यादव
कोषाध्यक्ष पद
अभिषेक व विवेक यादव
सुबह 9 बजे से 4 बजे होगा मतदान
चुनाव अधिकारी एडवोकेट अश्वनी तिवारी ने बताया कि लगभग सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है। ईवीएम मशीन से चुनाव होने के कारण आधे घंटे से भी कम समय में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। 15 दिसंबर शुक्रवार को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी।
REWARI: पुत्रवधु से किया था दुष्कर्म, अब आजीवन काटेगें जेल !
मतदान जिला बार रूम में ईवीएम मशीन से कराया जाएगा। इसमें पांच पद पर प्रत्याशियों का चयन 1729 अधिवक्ता करेंगे।उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी और मतदान के तुरंत बाद ही परिणाम घोषित किए जाएंगे।