Your message has been sent
धारूहेड़ा: सनातन धर्म और गौमाता की सेवा को समर्पित “प्रथम गौ सेवा सम्मान समारोह” का आयोजन् 26 अक्टूबर 2025 को देवकी गो उपचारशाला में किया जाएगा। गोशाला प्रधान अश्वनी सैन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में गौ संरक्षण और सेवा भावना को बढ़ावा देना है। Rewari News

सुबह होगा हवन: आयोजन के तहत सुबह 8:15 बजे हवन और यज्ञ का आयोजन होगा। जिसके बाद सुबह 11:15 बजे से विशाल भंडारे का कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।Rewari News
आयोजकों का कहना है कि यह समारोह धर्म, सेवा और समाजिक एकता का प्रतीक होगा, जिसमें सभी को गौ सेवा और सनातन परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

















