सेक्टर छह में 70 फीसदी खंबो पर नहीं है स्ट्रीट लाईटेधारूहेडा: औद्योगिक कस्बे के सेक्टर छह में चार पहले स्ट्रीट लाईटो को दिया गया Rewari News: टैडर नपा अधिकारियों के गले की फास बना हुआ है। पिछले दो साल से वह न तो कार्य कर रहा है तथा नही कोई जबाव दे रहा है। इसी के चलते सेक्टर छह में 70 फीसदी लाईटे ठप पडी हुई है
INLD leader Nafe Singh Rathi के परिवार को धमकी देने वाला राजस्थान से काबू
बता दे कि 2020 में हिसार के एक ठेकेदार को सेक्टर चार व छह की लाइटों Rewari News: का मेंनटैंस करने टैंडर दिया गया था। ठेकेदार की आरे से जब कोई शिकायत मिलती तो वह खराब लाईट को ठीक करने के लिए उतार लेता। लेकिन लंबे समय से ठेकेदार की ओर से उतारी गई लाइटो को लगाया नही जा रहा है।
सेक्टर में पिछले तीन साल से 70 फीसदी लाईटे खंभों पर नहीं है। नपा को शिकायत करते है तो कहा जाता है ठेकदार ठीक करेगा। लेकिन करता कोई नहीं।
राकेश कुमार, सेक्टर छह
…..
जिन खबों से लाइटों को ठीक करने के लिए उतारा गया था। उनको दोबारा ठीक करके नहीं लगाया गया है। अंधेरे के चलते लोग परेशान है।
सूर्य कमल, सेक्टर 6
एजेसी को कई बार लिगल नोटिस भेजा, लेकिन वह काम नहीं कर रहा है। उसे ब्लेक लिस्ट कर दिय गया है। अब दोबारा ने नया टैंडर लगाया जाएगा, जिसकी प्रकिया जारी है।
कमलेश देवी, वार्ड 2 पाषर्द
धारूहेडा: सेक्टर छह में उतारी गई लाईट