Rewari: विद्युत निगम की लापरवाही ने ले ली दो पशुओं की जान

fadni

धारूहेड़ा: कस्बे के गांव फदनी में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते शनिवार को दो पशुओं की जान ले ली। हादसे के बाद निगम अधिकारी सरपंच की सूचना पर गांव में पहुंचे तथा लटकते हुए नगें तारों को ठीक किया।Haryana: पानी बचाओ, दो लाख ईनाम पाओ, जानिए कहां ओर कब तक अप्लाई ?

करंट लगने से दो पशुओं मौत: गांव फदनी मैन मार्ग पर बिजली के नंगे तार लटक रहे थे। वहां से गुजर रहे दो बेहसहारा बछडो को करंट लग गया तथा दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जब तक ग्रामीणों का पता चला वे मर चुके थे। गनीमत यही कि कोई जनहानि नही हुई।

बडा हादसा टला: विद्युत निगम विभाग की लापरवाही के चलते गांव फदनी में जगह जगह बिजली के नंगे तार लटक रहे है। कई बार अधिकारियो को इन्हें ठीक करने के लिए अवगत करवाया जाता है, लेकिन कोई सुनवाई नही करते है। लोग कितनी भी शिकायत कर ले विभाग को जूं तक नहीं रेंगती है। गनीमत यह है शनिवार को नंगे तारों ने पशुओ की ही जान ली है। यहां से रोजाना स्कूल के छोटे छोटे बच्चे गुजरते है, अगर ​कोई तार छू लेता तो बडा हादसा हो सकता था।मोटे अनाज को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
………
करवा दिया गया है ठीक: जैसे ही कंरट लगने की सूचना मिली तो ​विदृयुत निगम में अधिकारियो को सूचित किया गया। नंगे तारों को ठीक करवाया गया है। दोनेा पशुओंं को दफनाया दिया गया है।
नरेंद्र सिंह, सरपंच फदनी
धारूहेड़ा: फदनी गांव में नंगे तारों में करंट से पशुओ की मौत