Rewari: शिव महापुराण कथा से पहले निकाली कलश यात्रा

BW1107DH01 rotated
धारूहेड़ा: यहां के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा आयोजन किया जा रहा है। कथा से पूर्व सोमवार को महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा को कथा वावक आचार्य भारत भूषण दिक्षित ने रवाना किया।Electric vehicle policy: इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी का लाभ लेने के लिए ये कागजात जरूरी, यहां पढिए पूरी डिटेल्स   कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर बाजार, भगत सिंह चोक से होती हुई वापस मंदिर पहुंची। पंडित अश्वनी जोशी ने बताया कि कथा का समापन 16 जुलाई को होगा। 17 जुलाई को पूर्ण आहूति के साथ हवन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।   कथा मंदिर परिसर में दोपहर 2 से 5 बजे तक रोजाना कथा होगी। कलश यात्रा में बडी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।