Rewari: नहीं रहे हरियाणा के पूर्व डीजीपी अजीत सिंह भटोटिया, पैतृक गांव डूंगरवास में होगा दाहसंस्कार
Rewari: हरियाणा पुलिस क पूर्व डीजीपी अजीत सिंह भाटोटिया का रविवार को निधन हो गया है। वे करीब 79 साल के थे। वे फिलहाल गुरूग्राम में रह रहे थे।
सोमवार को उनका करीब 11 बजे पैतृक गांव डूंगरवास में दाहसंस्कार किया जाएगा। गांव के सरपंच विपिन ने बताया कि गुरूग्राम के सैक्टर 14 ओल्ड डीएलएफ में रहे थे तथा कई दिनो से बीमार चल रहे थे।
सोमवार को गांव डूंगरवास में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके दाह संस्कार में दक्षिण हरियाणा के आइजी राजेंद्र कुमार व एसपी शशांक सिंह सावन भी शामिल होंगेंं।
वह अहीरवाल इलाके के पहले आईपीएस थे। बंसीलाल एवं ओमप्रकाश चौटाला की सरकार में डीजीपी रहे। महानिदेशक जेल की भी जिम्मेदारी उन्होंने संभाली।
राजनीति मेंं नही मिली पहचान: बता दें कि पूर्व डीजीपी अजीत सिंह भाटिया 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने 2005 में रिटायरमेंट के बाद राजनीतिक में अपना कदम रखा लेकिन उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली। सबसे पहले सेवानिवृति के बाद 2005 में कांग्रेस का दामन थामा, लेकिन वह अपने राजनीतिक कैरियर की लंबी उड़ान नहीं दे पाए।
कुछ समय बाद ही होने कांग्रेस का छोड़ दिया और इसके बाद में बीजेपी में शामिल हो गए। इतना ही नहीं बीजेपी में उनका अपेक्षा के मुताबिक सम्मान नहीं मिलने के कारण होने बीजेपी का भी दमन छोडते हुए अलविदा कह दिया । इसके बाद भी 2014 में होने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली थी लेकिन यहां भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए और फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए थे।